राजनीति: सपा सांसद रमा शंकर राजभर का यूपी सरकार पर हमला, 'शासन नाम की चीज नहीं रह गई है'

बलिया, 9 मार्च (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के सलेमपुर लोकसभा सीट से सांसद रमाशंकर राजभर ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सीतापुर में पत्रकार की हत्या और निशातगंज में ऑटो चालक की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।
सपा सांसद ने कहा, "उत्तर प्रदेश में शासन नाम की कोई चीज़ नहीं रह गई है। चाहे सीतापुर की घटना हो या प्रदेश के अन्य हिस्सों में हो रही आपराधिक घटनाएं, सभी में अपराधियों को खुली छूट मिल रही है।" उन्होंने प्रदेश सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
संभल में एक सीओ के विवादित बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन करने को लेकर रमाशंकर राजभर ने कहा, "जिनका काम कानून की रक्षा करना है, वही नफरत फैलाने वाले बयान देंगे तो इससे संविधान और कानून की मर्यादा कमज़ोर होगी।" उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता 2027 के चुनाव में इसका करारा जवाब देगी।
रमाशंकर राजभर ने कहा कि जो अधिकारी और कर्मचारी नफरत फैलाने वाले बयान दे रहे हैं, वे सिर्फ भाजपा में अपनी पहचान बढ़ाने के लिए ऐसा कर रहे हैं, लेकिन जनता यह सब बर्दाश्त नहीं करेगी, क्योंकि यह देश सभी का है और हर नागरिक को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार है।
उन्होंने विधानसभा में अपराधियों का महिमामंडन करने के आरोप पर कहा कि जो लोग सदन में अपराधियों की तारीफ कर सकते हैं, वे और उनके समर्थक आम जनता के बीच कैसा व्यवहार करेंगे?
रमाशंकर राजभर ने उत्तर प्रदेश सरकार पर अपराधियों को बढ़ावा देने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार अपराध पर रोक लगाने में नाकाम रही है और इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 March 2025 8:59 PM IST