दुर्घटना: मुंबई में पानी की टंकी की सफाई के दौरान दम घुटने से चार मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर

मुंबई में पानी की टंकी की सफाई के दौरान दम घुटने से चार मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के नागपाड़ा इलाके में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक निर्माणाधीन इमारत की पानी की टंकी की सफाई के दौरान दम घुटने से चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुंबई, 9 मार्च (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के नागपाड़ा इलाके में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक निर्माणाधीन इमारत की पानी की टंकी की सफाई के दौरान दम घुटने से चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना सुबह करीब 11:30 बजे उस समय हुई जब मजदूर इमारत की पानी की टंकी की सफाई कर रहे थे। दम घुटने से वहां मौजूद पांच मजदूर बेहोश हो गए। सूचना मिलने पर तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने चार मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। एक मजदूर का इलाज चल रहा है। उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतकों की पहचान हसीपाल शेख (19), राजा शेख (20), जियाउल्ला शेख (36) और इमांडू शेख (38) के रूप में हुई है। वहीं पुरहान शेख (31) की हालत गंभीर बताई जा रही है।

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे और मजदूरों को पानी की टंकी से बाहर निकाला। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा नागपाड़ा के डिमटीमकर रोड पर स्थित गुड लक मोटर ट्रेनिंग स्कूल के पास बिस्मिल्लाह स्पेस नामक निर्माणाधीन इमारत में हुआ। मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) ने मजदूरों को इलाज के लिए जेजे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चार मजदूरों को मृत घोषित कर दिया।

मुंबई पुलिस ने बताया कि सुबह 11 से 11:30 बजे के बीच पांच मजदूर मस्तान तालाब के पास, डिमटीमकर रोड पर स्थित बिस्मिल्लाह स्पेस बिल्डिंग की भूमिगत पानी की टंकी में घुसे थे, जहां दम घुटने से चार की मौत हो गई। पांचवां मजदूर जीवित है और उसे जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच जारी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, टंकी में जहरीली गैस के कारण दम घुटने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन इस मामले की गहन जांच कर रहा है कि सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 March 2025 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story