बॉलीवुड: महिला दिवस पर बोले संजय दत्त- 'जीवन में महिलाएं मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद'

मुंबई, 8 मार्च (आईएएनएस)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अभिनेता संजय दत्त ने महिला शक्ति को नमन किया। दावा किया कि उनकी जिंदगी में महिलाएं आशीर्वाद की तरह हैं। उन्होंने दिवंगत मां नरगिस, पत्नी मान्यता, बेटियों त्रिशाला और इकरा तथा बहनों प्रिया और नम्रता समेत अन्य को शुभकामनाएं दी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर संजय दत्त ने महिलाओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी जिंदगी में महिलाओं की तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वह मां नरगिस के साथ, दूसरी में पत्नी मान्यता के साथ और तीसरी में बेटी त्रिशाला और इकरा के साथ नजर आए। उन्होंने अपनी बहनों प्रिया और नम्रता के साथ भी पोज देते हुए तस्वीरें पोस्ट की।
पोस्ट के साथ अभिनेता ने खूबसूरत कैप्शन भी दिया। उन्होंने लिखा, "महिलाएं मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद हैं। उनका प्यार, देखभाल और ताकत मेरे लिए सब कुछ है। मेरे प्रियजनों को महिला दिवस की शुभकामनाएं"
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है, जो महिला अधिकार की बात करता है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त जल्द ही एक्शन-हॉरर कॉमेडी ‘द भूतनी’ में नजर आएंगे। 18 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार फिल्म में अभिनेता सनी सिंह, पलक तिवारी और मौनी रॉय भी अहम भूमिका में हैं। निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का टीजर शेयर किया है। पहले फिल्म का टाइटल ‘द वर्जिन ट्री’ रखा गया था, जिसका नाम बदलकर मेकर्स ने ‘द भूतनी’ रख दिया।
सिद्धांत सचदेव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आसिफ खान सहित अन्य कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
‘द भूतनी’ के अलावा अक्षय कुमार ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी नजर आएंगे। दत्त के साथ फिल्म में लारा दत्ता, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, दिशा पटानी, आफताब शिवदासानी, जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी और तुषार कपूर सहित अन्य कलाकार शामिल हैं।
संजय दत्त, प्रेम के निर्देशन में बनी ध्रुव सरजा-स्टारर ‘केडी: द डेविल’ में भी दिखाई देंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 March 2025 12:01 PM IST