समाज: पंजाब राष्ट्रीय मंच पर चमकीं सरपंच पूजा, फिरोजपुर जिले का नाम किया रोशन

फिरोजपुर, 7 मार्च (आईएएनएस)। पंजाब के फिरोजपुर जिले की ग्राम पंचायत हुसैनीवाला की सरपंच पूजा ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का मान बढ़ाया है। उन्होंने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 'सशक्त पंचायत नेत्री अभियान' के शुभारंभ में भाग लिया, जिसका आयोजन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंचायती राज मंत्रालय द्वारा किया गया था।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सहित विभिन्न विभागों के सचिवों ने भाग लिया। इस पहल का उद्देश्य जमीनी स्तर पर महिला नेतृत्व को और मजबूत करना है। सरपंच पूजा की इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम में भागीदारी पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से हुई। यह संगठन आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत फिरोजपुर में पंचायत-आधारित शासन को मजबूत करने के लिए कार्य कर रहा है, खासकर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में विशेष योगदान दे रहा है।
फिरोजपुर के 40 गांवों में पंचायत नेतृत्व वाली पहल के तहत, यह संगठन आदर्श ग्राम पंचायत विकास योजना की तैयारी, ग्राम पंचायत सुविधा टीम के गठन और भागीदारी नेतृत्व को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहा है।
सरपंच पूजा ने इस कार्यक्रम में पीरामल फाउंडेशन की कार्यक्रम प्रमुख अफसाना के साथ भाग लिया और समुदाय-केंद्रित विकास और समावेशी शासन पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने अपनी पंचायत की श्रेष्ठ योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत हुसैनीवाला किस प्रकार सहभागी शासन को बढ़ावा दे रही है।
उन्होंने एजेंडा निर्धारण, सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और स्वयं सहायता समूहों को मजबूत करने जैसे विषयों पर चर्चा की और बताया कि महिलाओं की भागीदारी कैसे सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देती है। इस कार्यक्रम ने महिला नेतृत्व की ताकत को उजागर किया और यह संदेश दिया कि महिलाओं को न केवल नेता बनना चाहिए, बल्कि नीतियों और निर्णयों को भी प्रभावी ढंग से प्रभावित करना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 March 2025 11:51 PM IST