बॉलीवुड: जन्मदिन पर परिवार और दोस्तों संग हरिद्वार पहुंचे अनुपम खेर, साथ नजर आए अनिल कपूर

जन्मदिन पर परिवार और दोस्तों संग हरिद्वार पहुंचे अनुपम खेर, साथ नजर आए अनिल कपूर
अभिनेता अनुपम खेर शुक्रवार को अपने 70वें जन्मदिन के अवसर पर परिवार और दोस्तों के साथ हरिद्वार पहुंचे, जहां उनके साथ अभिनेता अनिल कपूर भी नजर आए। अनुपम के साथ अनिल हरिहर आश्रम भी पहुंचे, जहां उन्होंने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने गाय की पूजा भी की।

हरिद्वार, 7 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता अनुपम खेर शुक्रवार को अपने 70वें जन्मदिन के अवसर पर परिवार और दोस्तों के साथ हरिद्वार पहुंचे, जहां उनके साथ अभिनेता अनिल कपूर भी नजर आए। अनुपम के साथ अनिल हरिहर आश्रम भी पहुंचे, जहां उन्होंने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने गाय की पूजा भी की।

अनुपम खेर ने परिवार और दोस्तों के साथ पारदेश्वर महादेव का पूजन भी किया। इस मौके पर उन्होंने अपनी उत्तराखंड में बनी अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर प्रशंसकों से देखने की अपील भी की। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के निर्माण में उन्हें उत्तराखंड सरकार का पूरा सहयोग मिला है।

इस अवसर पर जूना पीठाधीश्वर आचार्य अवधेशानंद गिरि ने कहा, "अनुपम खेर को जन्मदिन की शुभकामनाएं, वह भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा के ब्रांड एंबेसडर हैं।"

अनुपम खेर ने फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर कहा कि उत्तराखंड में हर स्थान पर एक लोकेशन है, जिस कारण से उन्होंने अपनी फिल्म उत्तराखंड में ही शूट की है, जिसमें उत्तराखंड सरकार का पूरा सहयोग मिला।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा, "मैं उनका इसलिए प्रशंसक हूं क्योंकि वह देश के बारे में सोचते हैं, यह राष्ट्र धर्म है। वह देश से प्यार करते हैं और जो देश को प्यार और देश की बात करेगा, हम उसको प्यार करेंगे। मैं शुरू से यह कहता आया हूं कि मैं भारत देश से 7 साल छोटा हूं क्योंकि मेरा जन्म देश की आजादी के 7 साल बाद हुआ है। इसी वजह से मैं और भारत देश दोनों एक साथ बड़े हुए हैं। हमने उस भारत को भी देखा है और आज जिस मकाम पर भारत देश है, इसे भी देख रहे हैं।”

हरिद्वार पहुंचे अनिल कपूर के साथ उनकी पत्नी भी नजर आईं। अभिनेता ने कहा, “आज अनुपम खेर ने मुझे अपने जन्मदिन के मौके पर हरिद्वार बुलाया, हमारी दोस्ती को 35 से 40 साल हो गए हैं और हम सब एक परिवार का हिस्सा हैं। हमने एक साथ मिलकर कई फिल्में की हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 March 2025 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story