रक्षा: हरियाणा के अंबाला में गिरा फाइटर जेट, पायलट घायल

अंबाला, 7 मार्च (आईएएनएस)। हरियाणा के अंबाला जिले में शुक्रवार को वायुसेना का एक फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, पायलट ने समय रहते सुरक्षित इजेक्ट कर लिया। घायल पायलट को सेना के हेलीकॉप्टर से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार, फाइटर जेट गिरने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। इस घटना से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन राहत की बात यह है कि किसी आम नागरिक या पायलट को कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ।
वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया, "आज (शुक्रवार को) नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान अंबाला में भारतीय वायुसेना का एक जगुआर विमान सिस्टम में खराबी आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सुरक्षित इजेक्ट करने से पहले पायलट विमान को आबादी से दूर ले गया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं।"
इस हादसे के बाद घटनास्थल की तस्वीरें सामने आईं।
हादसे के तुरंत बाद घायल पायलट ने अपने अधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई शुरू की गई। सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से घायल पायलट को तुरंत उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल को घेर लिया। स्थानीय पुलिस के अलावा, सेना की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल जांच जारी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 March 2025 6:17 PM IST