राष्ट्रीय: मथुरा में होली की तैयारी, भीड़ मैनेजमेंट और अपराध रोकने में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

मथुरा, 4 मार्च (आईएएनएस)। मथुरा के बरसाने की लठमार होली का अपना एक अलग महत्व है। इसे लोग बड़े उत्साह से मनाते हैं। इसमें शामिल होने के लिए पूरे विश्व से लोग आते हैं। इस बार भी इसकी बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं। वहीं, पुलिस भीड़ मैनेजमेंट और अपराध रोकने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने जा रही है।
डीआईजी शैलेश पांडेय ने मंगलवार को पत्रकारों को ब्रज में होली की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी अवगत हैं, ब्रज में होली का विश्व प्रसिद्ध कार्यक्रम आयोजित होता है। यहां पर विभिन्न देवस्थानों में अलग-अलग तिथियों पर कार्यक्रम आयोजित होते हैं।
उन्होंने बताया कि अभी 7, 8 और 9 मार्च को बरसाने की लठमार होली और नंद गांव की लठमार होली आयोजित होनी है। उसके बाद वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर की होली है। रंगभरी एकादशी के दिन परिक्रमा होगी। गोकुल और दाऊ जी में होली के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसे देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि इस बार होली के पर्व में हम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं। पार्किंग के लिए क्यूआर कोड जारी कर रहे हैं। जिससे लोगों को पार्किंग स्थल पर जाने का डायरेक्शन मिलेगा। इसके अलावा सिविल पुलिस और पीएसी की विभिन्न जोनों में आवश्यकता के मुताबिक व्यवस्था की गई है। सादे वर्दी में सूचना संकलन के लिए पुलिस वाले लगाए जा रहे हैं। अपराध नियंत्रण के लिए भी पुख्ता तैयारी है।
उन्होंने कहा कि यहां पर जो श्रद्धालु आ रहे हैं, सभी सुगम तरीके से दर्शन करें, इसकी व्यवस्था की जा रही है। ड्रोन और सीसीटीवी के माध्यम से भीड़ मूवमेंट और अपराध नियंत्रण किया जाएगा। अभी तो बरसाने का कार्यक्रम है। सभी जगह ऐसी व्यवस्था लागू होगी।
--आईएएनएस
विकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 March 2025 6:18 PM IST