अपराध: केंद्रीय मंत्री की बेटी छेड़छाड़ मामला राम कदम ने कहा, दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा

मुंबई, 2 मार्च (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में जलगांव के मुक्ताईनगर तालुका के कोथली गांव में संत मुक्ताई यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री की बेटी समेत कुछ लड़कियों के साथ बदमाशों ने छेड़छाड़ की। इस मामले पर आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा विधायक राम कदम ने प्रतिक्रिया दी। इसके अलावा भी उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए।
केंद्रीय मंत्री की बेटी के साथ छेड़छाड़ पर भाजपा विधायक राम कदम ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि जो भी हुआ है गलत है। सरकार सख्त कार्रवाई करेगी, यह सुनिश्चित करेगी कि दोषियों को कड़ी सजा मिले। इस तरह की मानसिकता, जो अपमानजनक है और विरोध की लड़ाई होने का दावा करती है, बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसमें शामिल सभी लोगों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा
क्या महाराष्ट्र में शक्ति विधेयक पेश किया जाएगा, विपक्ष लगातार इसकी मांग कर रहा है? इस पर उन्होंने कहा कि जो भी सरकार फैसला लेगी उसको मान्यता देंगे। सरकार इस पर ध्यान देकर कानून लाएगी।
आदित्य ठाकरे को विपक्ष के नेता का पद दिया जा सकता है, क्योंकि कल से महाराष्ट्र का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि वो बड़े कम वोटों से जीत कर आए हैं। उनका दल टूटकर एकनाथ शिंदे के पास चला गया। मुझे ऐसा नहीं लगता कि उन्हें विपक्ष का नेता बनाया जाएगा।
महाकुंभ पर राजनीति की जा रही है। कहा जा रहा है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत महाकुंभ में नहीं गए। इस पर राम कदम ने कहा कि महाकुंभ में कई साधु-संत आए, लेकिन जिस तरह से कुछ लोग जल्दबाजी में टिप्पणी करते हैं, वह ठीक नहीं है। महाकुंभ कभी भी राजनीति का विषय नहीं रहा। जब वे ऐसी टिप्पणियां करते हैं, तो इससे उनकी घिनौनी सोच झलकती है।
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं हिमानी नरवाल की हत्या पर भाजपा नेता ने कहा कि मुझे इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं। इस मामले में सरकार को जो भी कार्रवाई करनी चाहिए, वह सरकार जरूर करेगी। दोषियों को पकड़ा जाएगा और उन्हें कठोर से कठोर सजा दी जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 March 2025 5:18 PM IST