राजनीति: दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय व्हीलचेयर दिवस के अवसर पर 'सुगम्य यात्रा' की शुरुआत, भवनों को दिव्यांगजनों के लिए सुलभ बनाना उद्देश्य

दिल्ली  अंतर्राष्ट्रीय व्हीलचेयर दिवस के अवसर पर सुगम्य यात्रा की शुरुआत, भवनों को दिव्यांगजनों के लिए सुलभ बनाना उद्देश्य
अंतर्राष्ट्रीय व्हीलचेयर दिवस के अवसर पर दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर सुगम्य यात्रा का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य व्हीलचेयर उपयोगकर्ताओं और दिव्यांगजनों से जुड़े मिथकों को तोड़ना, सुलभता को बढ़ावा देना और समाज में समावेशिता को प्रोत्साहित करना था।

नई दिल्ली, 1 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय व्हीलचेयर दिवस के अवसर पर दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर सुगम्य यात्रा का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य व्हीलचेयर उपयोगकर्ताओं और दिव्यांगजनों से जुड़े मिथकों को तोड़ना, सुलभता को बढ़ावा देना और समाज में समावेशिता को प्रोत्साहित करना था।

कार्यक्रम का आयोजन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार और मुख्य आयुक्त कार्यालय, दिव्यांगजन अधिकारिता की तरफ से किया गया। इसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान, भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) और सामर्थ्यम – सेंटर फॉर यूनिवर्सल एक्सेसिबिलिटी का सहयोग प्राप्त हुआ।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव राजेश अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया, "सुगम्य भारत अभियान की शुरुआत वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इसका उद्देश्य सरकारी भवनों को सुलभ बनाना था, ताकि दिव्यांगजन बिना किसी बाधा के इनका उपयोग कर सकें। हमें आम नागरिकों से अक्सर यह शिकायत मिलती थी कि कई भवन अब भी सुगम्य नहीं हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, पिछले महीने से पूरे देश में इस अभियान को दोबारा सक्रिय किया गया है। आज इसकी शुरुआत दिल्ली में हो रही है। इस पहल से न केवल सरकारी और निजी भवनों की सुगमता बढ़ेगी, बल्कि समावेशिता को लेकर जागरूकता भी आएगी।"

राजेश अग्रवाल ने मीडिया कर्मियों और आम जनता से समावेशी और सुगम्य वातावरण बनाने में सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि "सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते समय डिस्क्रिप्शन जोड़ना और वीडियो पोस्ट करते समय ट्रांसक्रिप्शन देना अनिवार्य किया जाना चाहिए, जिससे सभी के लिए जानकारी सुलभ हो सके।"

एक दिव्यांग अजय गुप्ता ने बताया, आज के कार्यक्रम के लिए अजय अग्रवाल को बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने सुगम्य यात्रा की शुरुआत की है। वो 20 वर्षों से भी अधिक समय से ऐसे कार्यक्रम करते आ रहे हैं। ये देश को आगे बढ़ाने की बात, जिसके लिए सभी को उनका साथ देना चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 March 2025 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story