अपराध: हरियाणा अंबाला कोर्ट में पेशी पर आए युवक पर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

हरियाणा  अंबाला कोर्ट में पेशी पर आए युवक पर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
हरियाणा के अंबाला शहर के कोर्ट परिसर में शनिवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने अमन नामक एक युवक पर दो से तीन राउंड फायरिंग की।

अंबाला, 1 मार्च (आईएएनएस)। हरियाणा के अंबाला शहर के कोर्ट परिसर में शनिवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने अमन नामक एक युवक पर दो से तीन राउंड फायरिंग की।

मिली जानकारी के अनुसार, एक काली स्कॉर्पियो में सवार होकर दो अपराधी कोर्ट परिसर पहुंचे और पेशी पर आए अमन पर हमला किया। गोली चलाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल से दो खोखे और एक सिक्का बरामद किया। हालांकि, इस गोलीकांड में किसी भी व्यक्ति के जख्मी होने की खबर नहीं है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच जारी है और अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले को लेकर शहर में हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। यह मामला आपसी रंजिश का है।

कोर्ट परिसर के जिस गेट के पास यह गोलीकांड हुआ है, वहां एक प्राइवेट चौकीदार खड़ा था, जिसने सब कुछ अपनी आंखों से देखा। रणजीत नाम के इस प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह गेट पर खड़ा था, उसी दौरान गाड़ी में सवार होकर दो युवक आए। दोनों के हाथों में हथियार था और उन्होंने एक के बाद एक तीन राउंड फायर किए, वह उन्हें रोकता रहा, लेकिन वे रुके नहीं और फायर करके वहां से भाग निकले।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 March 2025 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story