राजनीति: हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने गिनाए मोदी सरकार के काम, कहा- इससे यहां की जनता को हो रहा लाभ

नाहन, 27 फरवरी (आईएएनएस)। भाजपा के प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने हिमाचल प्रदेश के नाहन में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में किसानों को किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की है, इससे हिमाचल प्रदेश के 9 लाख 73 हजार किसानों को लाभ हुआ है।
बिंदल ने कहा कि मोदी सरकार लगातार किसानों, बागवानों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए काम कर रही है, और इससे राज्य के लोगों को अत्यधिक लाभ हुआ है।
उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हिमाचल प्रदेश को 2700 करोड़ रुपये की राशि दी गई है, जिससे राज्य के 20,000 किलोमीटर क्षेत्र में नई सड़कों का निर्माण हुआ है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हिमाचल प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभा रही है और यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को बेहतर बना रही है। इसके अलावा, हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत भी हिमाचल को सर्वाधिक राशि प्राप्त हुई है, जिससे राज्य में जल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार हो रहा है।
राजीव बिंदल ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनेक योजनाओं से हिमाचल प्रदेश का जनमानस लाभान्वित हो रहा है।"
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण के लिए 2700 करोड़ रुपये की राशि पहले ही उपलब्ध करवाई जा चुकी है, और चौथे चरण के लिए लगभग 500 करोड़ रुपये और मिलेंगे।
इसके अलावा, बिंदल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 40,000 किलोमीटर लंबी सड़कें हैं, जिनमें से 20,000 किलोमीटर सड़कें अकेले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई हैं।
उन्होंने आगे कहा, " मोदी सरकार ने राज्य के विकास के लिए सर्वाधिक धनराशि दी है।" इस योजना के अंतर्गत आई पीएच विभाग द्वारा कार्य किए जा रहे हैं, जो ग्रामीण विकास और किसानों की मदद के लिए हैं। डॉ. बिंदल ने यह भी बताया कि ये योजनाएं हिमाचल प्रदेश के ग्रामीणों और किसानों के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित हो रही हैं और इनसे राज्य में सामाजिक और आर्थिक विकास हो रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Feb 2025 5:55 PM IST