राजनीति: 'दलित समागम रैली' को लेकर 'हम' में उत्साह, बिहार के मंत्री संतोष सुमन ने कहा- 'ऐतिहासिक होगी रैली'

दलित समागम रैली को लेकर हम में उत्साह, बिहार के मंत्री संतोष सुमन ने कहा- ऐतिहासिक होगी रैली
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान में दलित समागम करने जा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने गुरुवार को कहा कि इस रैली में शामिल होने के लिए लोग शाम से ही पटना पहुंचने लगेंगे। इस रैली को लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह दिख रहा है।

पटना, 27 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान में दलित समागम करने जा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने गुरुवार को कहा कि इस रैली में शामिल होने के लिए लोग शाम से ही पटना पहुंचने लगेंगे। इस रैली को लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि संभवत गांधी मैदान में पहली बार दलित रैली हो रही है। इस रैली में लाखों की संख्या में दलित समाज के लोग भाग लेकर अपने हक और अधिकार की बात करेंगे। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने बताया कि रैली की पूरी तैयारी हो चुकी है। लोगों के ठहरने और रहने के लिए विधायक आवास सहित कई जगहों पर रहने की व्यवस्था की गई है।

पार्टी के सभी विधायकों और नेताओं के घरों में अतिथियों के ठहरने के इंतजाम किए गए हैं। इन लोगों के खाने के लिए भी इंतजाम पार्टी द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित एनडीए के सभी घटक दलों के प्रमुख शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस रैली के माध्यम से दलित समाज के लोग एनडीए के प्रति अपनी एकजुटता साबित करेंगे।

उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस रैली का नाम भले ही दलित समागम रखा गया है, लेकिन इस रैली में सभी वर्गों और समाज के लोग शामिल होंगे। हम पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने बताया कि दलित समागम को 18 वंचित अनुसूचित जातियों ने समर्थन का ऐलान किया है। इसके अलावा इस समागम में लाखों समर्थकों के जुटने की संभावना है। इसका ऐलान वंचित अनुसूचित जाति मोर्चा के संयोजक संजय वाल्मीकि ने गुरुवार को किया।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Feb 2025 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story