अंतरराष्ट्रीय: जर्मनी में चीन-जर्मनी आर्थिक व व्यापारिक सहयोग मंच आयोजित

जर्मनी में चीन-जर्मनी आर्थिक व व्यापारिक सहयोग मंच आयोजित
चीन-जर्मनी आर्थिक व व्यापारिक सहयोग मंच और तीसरे चीन अंतर्राष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला एक्सपो की प्रचार सभा आयोजित की गई। यह आयोजन जर्मनी के बाडेन-वुर्टेमबर्ग में हुआ, जिसमें लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें चीनी और जर्मन व्यापार संघों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न उद्योगों के उद्यमी भी शामिल थे।

बीजिंग, 25 फरवरी (आईएएनएस)। चीन-जर्मनी आर्थिक व व्यापारिक सहयोग मंच और तीसरे चीन अंतर्राष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला एक्सपो की प्रचार सभा आयोजित की गई। यह आयोजन जर्मनी के बाडेन-वुर्टेमबर्ग में हुआ, जिसमें लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें चीनी और जर्मन व्यापार संघों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न उद्योगों के उद्यमी भी शामिल थे।

इस अवसर पर चीनी अंतरराष्ट्रीय व्यापार संवर्धन संघ द्वारा गठित चीनी उद्यमियों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी तीन दिवसीय जर्मनी यात्रा की शुरुआत की। संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह यात्रा द्विपक्षीय व्यापार सहयोग के नए अवसरों की तलाश में सहायक होगी। साथ ही, यह ऑटोमोबाइल और कृषि मशीनरी जैसे जर्मनी के उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों को चीनी बाजार में प्रवेश दिलाने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

इसके अतिरिक्त, यह यात्रा चीनी कंपनियों को जर्मनी में निवेश और विस्तार के लिए प्रेरित करेगी और दोनों देशों के बीच औद्योगिक व आपूर्ति श्रृंखला सहयोग को मजबूत करने में सहायक होगी।

कार्यक्रम में उपस्थित जर्मन अतिथियों ने कहा कि दुनिया की दूसरी और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं, चीन और जर्मनी, हमेशा एक-दूसरे के विश्वसनीय साझेदार रहे हैं। दोनों देशों ने उच्च स्तरीय विनिर्माण, हरित ऊर्जा, वैज्ञानिक एवं तकनीकी नवाचार, वित्त और चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में सफल सहयोग किया है। भविष्य में, दोनों देशों के उद्योग जगत के नेता इन अवसरों को भुनाते हुए साझेदारी को और मजबूत करेंगे और चीन-जर्मनी आर्थिक व व्यापारिक सहयोग का नया अध्याय लिखेंगे।

इस आयोजन के दौरान, चाइना एग्जीबिशन ग्रुप ने तीसरे चीन अंतर्राष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला एक्सपो के लिए जर्मनी के वोल्कल, बाडेन-वुर्टेमबर्ग के सिनो-जर्मन आर्थिक संघ और अन्य साझेदारों के साथ सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए। आने वाले समय में, दोनों देशों के उद्यम और संस्थान व्यापार, ऑटोमोबाइल विनिर्माण, मशीनरी उत्पादन, नई ऊर्जा और डिजिटल प्रौद्योगिकी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में व्यापारिक वार्ताएं, निवेश बैठकें और सहयोग कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जिससे चीन-जर्मनी व्यापारिक संबंध और मजबूत होंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Feb 2025 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story