राजनीति: बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार का सहयोग मिल रहा नीतीश कुमार

बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार का सहयोग मिल रहा  नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर में आयोजित पीएम किसान सम्मान समारोह में सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है तथा बिहार के विकास में सहयोग मिल रहा है।

भागलपुर, 24 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर में आयोजित पीएम किसान सम्मान समारोह में सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है तथा बिहार के विकास में सहयोग मिल रहा है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर के किसानों को खुशियों की सौगात देते हुए पीएम किसान सम्मान योजना की 19वीं किश्त जारी की। इसके तहत 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता दी गई। इसके अलावा भी कई योजनाओं की सौगात मिली।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 में हमलोग सत्ता में आए थे। उसके पहले बिहार की क्या हालत थी। शाम के बाद कोई घर से नहीं निकलता था और समाज में काफी विवाद होता था। हिंदू, मुसलमान में भी झगड़ा होता था, तब बिहार के 28 हजार करोड़ रुपये थे, लेकिन आज यह तीन लाख करोड़ रुपये हो गया।

उन्होंने केंद्रीय बजट की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में मखाना बोर्ड, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की स्थापना, पश्चिमी कोसी नगर के लिए वित्तीय सहायता, प्रसंस्करण संस्थान की स्थापना का ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार को पिछले केंद्रीय बजट में भी काफी कुछ दिया गया था।

उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि बिहार से देश भर के किसानों के लिए किसान सम्मान निधि की राशि उनके खाते में भेजी जा रही है। इसमें बिहार के 76 हजार से अधिक किसान शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा शुरू से कृषि पर जोर देने का लक्ष्य रहा है। बिहार में रोडमैप बनाकर कृषि के विकास के लिए काम किया गया। यह मैप लागू करने से कृषि का विकास हुआ है। इसके अलावा दूध, अंडा और मछली का उत्पादन भी बढ़ा है। पहले हम मछली दूसरे राज्यों से मंगवाते थे और अब हम आत्मनिर्भर हो गए हैं। उन्होंने बिहार आने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Feb 2025 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story