राष्ट्रीय: जम्मू-कश्मीर महाशिवरात्रि को लेकर उधमपुर के देविका घाट पर स्वच्छता अभियान
उधमपुर, 23 फरवरी (आईएएनएस)। महाशिवरात्रि नजदीक है और इस त्योहार को धूमधाम से मनाने के लिए विशेष तौर पर शिव मंदिरों को सजाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस कड़ी में रविवार को उधमपुर के देविका घाट पर संत निरंकारी मिशन द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। मिशन से जुड़े वॉलंटियर हाथों में झाड़ू थामे घाट की सफाई करते नजर आए।
इस घाट पर महाशिवरात्रि के दिन भारी संख्या में लोग आते हैं। यहां पर शिव मंदिर में प्रवेश करने से पहले हर साल शिवरात्रि पर जम्मू क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने आते हैं। इस घाट की सफाई के लिए सभी क्षेत्रों के लोग शामिल होते हैं। संत निरंकारी मिशन से जुड़े एक सदस्य ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि संत निरंकारी मिशन की उधमपुर शाखा की ओर से देविका घाट पर व्यापक सफाई अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ‘’स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’’ के तहत आज देश भर में यह कार्यक्रम चलाया गया है। सतगुरु बाबा हरदेव सिंह के जन्मदिन पर उधमपुर में देविका घाट पर सफाई अभियान चलाया गया है। पिछले कुछ वर्षों से हम जल के स्रोतों को साफ कर रहे हैं। देविका घाट पर निरंकारी मिशन के तहत वॉलंटियर सफाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि देविका एक पवित्र स्थान है यहां उधमपुर और इसके आस-पास के लोग आते हैं। यहां शिव जी का बड़ी मूर्ति है। बताया गया है कि सतगुरु बाबा हरदेव सिंह के जन्मदिन पर सिर्फ उधमपुर ही नहीं बल्कि, आज करीब 1,500 से अधिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया। सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के आवाह्न पर जल स्रोतों की सफाई की जा रही है।
बताते चलें कि इस मिशन के तहत समय-समय पर स्वच्छता से जुड़े कार्य किए जाते हैं जिनमें काफी तदाद में मिशन से जुड़े लोग भाग लेते हैं। मिशन का उद्देश्य आस-पास स्वच्छता बनाए रखना है। जल स्रोतों की सफाई के पीछे मकसद यह है कि जल बेहद ही आवश्यक है क्योंकि "जल है, तो जीवन है"।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On : 23 Feb 2025 2:22 PM