अंतरराष्ट्रीय: हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह के अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल, ईरान के खामेनेई बाले - लड़ाई जारी रहेगी
बेरूत, 23 फरवरी, (आईएएनएस) । ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने रविवार को हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह के अंतिम संस्कार के दिन इजरायल के खिलाफ 'प्रतिरोध' जारी रखने की कसम खाई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेरूत में अंतिम संस्कार के दौरान अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान में खामेनेई ने कहा कि 'प्रतिरोध' तब तक जारी रहेगा जब तक कि वांछित लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता।
इजरायल का नाम लिए बिना बयान में कहा गया, "दुश्मन को पता होना चाहिए कि अतिक्रमण, उत्पीड़न और अहंकार के खिलाफ प्रतिरोध खत्म नहीं हुआ है और तब तक जारी रहेगा जब तक कि वांछित लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता।"
नसरल्लाह और उनके उत्तराधिकारी हाशम सफीद्दीन के अंतिम संस्कार में शामिल काले कपड़े पहने हजारों लोगों ने हिजबुल्लाह के प्रति समर्थन जताया। सफीद्दीनन पदभार ग्रहण करने से पहले ही एक अन्य इजरायली हमले में मारे गए थे।
नसरल्लाह और सफीदीन का अंतिम संस्कार स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे बेरूत के बाहरी इलाके में स्थित कैमिली चामून स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में शुरू हुआ।
नसरल्लाह और सफीनदीन के ताबूतों को ले जा रहा एक काला ट्रक जब धीरे-धीरे भीड़ के बीच से गुजर रहा था तो महिलाएं विलाप कर रही थीं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नसरल्लाह के भाषणों के अंश स्टेडियम में प्रसारित किए गए। हजारों समर्थकों ने अपनी मुट्ठी हवा में उठाई और नारे लगाए 'हम आपकी सेवा में हैं नसरल्लाह' और 'हम वादे के प्रति वफादार हैं नसरल्लाह।'
लेबनान की सरकारी मीडिया ने रविवार को बताया कि हसन नसरल्लाह के अंतिम संस्कार के दौरान बेरूत के ऊपर इजरायली विमानों ने कम ऊंचाई से उड़ान भरी।
इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने अपने आधिकारिक एक्स आकउंट पर लिखा, "आज हसन नसरल्लाह का अंतिम संस्कार है। आज दुनिया एक बेहतर जगह है।'
तीन दशक से अधिक समय तक लेबनानी आंदोलन का नेतृत्व करने वाले करिश्माई नेता की मौत सितंबर में एक बड़े इजरायली हमले में हुई थी। नसरल्लाह की हत्या से ईरान समर्थित समूह की लड़ाकू शक्ति को गहरा धक्का लगा। लेकिन हिजबुल्लाह, जिसने दशकों तक देश की राजनीति में प्रमुख भूमिका निभाई है, का लंबे समय से देश के बहुसंख्यक शिया मुस्लिम समुदाय में समर्थन आधार रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On : 23 Feb 2025 1:38 PM