राष्ट्रीय: लोकसभा चुनाव में किए वादों को एक-एक कर पूरा कर रहे पीएम मोदी चिराग पासवान
पटना, 23 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में जो भी वादे बिहार के लिए किए थे, एक-एक कर उन तमाम वादों को पूरा करने का काम कर रहे हैं। पीएम मोदी वादों को पूरा करने की गारंटी हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन पूर्व बिहार के दरभंगा में प्रदेश के लिए एक और एम्स दिया गया। पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि आधारभूत संरचनाओं से लेकर विकास को लेकर, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में या अलग-अलग परियोजनाओं को पूरा करने की कड़ी में ही सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी बिहार आ रहे हैं। उस कार्यक्रम में हम सब भी रहेंगे। यह दर्शाता है कि किस तरह से बिहार का विकास प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में है।
चिराग पासवान ने कहा कि इस बार के बजट में भी हम लोगों ने देखा है कि बिहार के लिए कई घोषणाएं की गई। यह उन वादों को पूरा करती है जिसमें उन्होंने बिहार को विकसित बनाने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की बात हो या पटना आईआईटी में सीट बढ़ाने की, बाढ़ समस्या के निदान हो या कोसी की त्रासदी की बात हो, इन तमाम चीजों की बात वित्त मंत्री द्वारा बजट में की गई। मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा इस बात को दर्शाती है कि बिहार प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता में है।
जमुई में सांप्रदायिक तनाव को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि ऐसी घटना निंदनीय है। इस मामले में जो भी दोषी हो, उस पर कड़ी कार्रवाई हो और निर्दोष न फंसे। मैं लगातार जमुई प्रशासन के संपर्क में हूं। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Feb 2025 5:26 PM IST