राजनीति: पदाधिकारियों के चुनाव में उनकी भूमिका का मूल्यांकन करेगी आम आदमी पार्टी गोपाल राय

पदाधिकारियों के चुनाव में उनकी भूमिका का मूल्यांकन करेगी आम आदमी पार्टी  गोपाल राय
आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में सभी फ्रंटल संगठनों के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में सभी फ्रंटल संगठनों के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

गोपाल राय ने बताया कि पार्टी ने फ्रंटल संगठनों को पुनर्गठित करने और उन्हें और मजबूत बनाने का निर्णय लिया है। दिल्ली चुनाव में लोकसभा, जिला, विधानसभा और वार्ड स्तर के फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों की भूमिका का मूल्यांकन करने के लिए एक ऑडिट कराया जाएगा, जो अगले एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा।

बैठक के दौरान, फ्रंटल संगठनों के प्रदेश पदाधिकारियों ने विभिन्न विधानसभाओं में पार्टी की जीत और हार के कारणों पर भी चर्चा की।

गोपाल राय ने कहा कि जैसे पार्टी ने मुख्य विंग के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू की है, वैसे ही सभी अन्य विंग्स का भी पुनर्गठन किया जाएगा। इससे जहां पार्टी कमजोर रही है, वहां उसे और मजबूत किया जा सकेगा। पूरी दिल्ली में पार्टी के सभी विंग्स को और मजबूत करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। आम आदमी पार्टी के विधायक सदन में भाजपा सरकार के वादों को उठाएंगे और पार्टी के सभी विंग्स को अपने-अपने समाज से संबंधित मुद्दों को उठाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। पार्टी सदन और समाज के बीच एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए और तेजी से काम करेगी।

उन्होंने बताया कि इस बैठक में संगठन की कमजोरी पर चर्चा की गई। पार्टी ने फैसला किया है कि फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों की रिपोर्ट तैयार की जाएगी, ताकि पूरी स्थिति स्पष्ट हो सके। 24 फरवरी को सभी विधायक सदन में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण के बाद ही आम आदमी पार्टी अपने नेता विपक्ष के नाम की घोषणा कर देगी।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को 2,500 रुपये प्रतिमाह देने की स्कीम को लेकर पार्टी ने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है और उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री विपक्ष के साथ संवाद बढ़ाएंगी।

सीएजी रिपोर्ट को लेकर गोपाल राय ने कहा कि भाजपा विपक्ष में काफी समय तक रही है, लेकिन अब सत्ता पक्ष बनने के बाद भी उसकी मानसिकता बदलने में समय लग रहा है। भाजपा ने महिलाओं को 2,500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया था, लेकिन अब तक यह प्रस्ताव पारित नहीं हुआ है। दिल्ली की जनता ने भाजपा से काम करने की उम्मीद जताई है। भाजपा ने पहली कैबिनेट में महिलाओं को 2,500 रुपये देने के वादे को पूरा करने की बात कही थी, लेकिन यह वादा अब तक पूरा नहीं हुआ है। भाजपा को अब जमीन पर उतरकर अपने वादे पूरे करने होंगे।

बैठक में पूर्वांचल विंग के अध्यक्ष अखिलेश पति त्रिपाठी, युवा विंग के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, लीगल सेल के अध्यक्ष संजीव नासियार, सनातन विंग के प्रदेश प्रभारी घनेंद्र भारद्वाज, अध्यक्ष विजय शर्मा, ऑटो विंग के अध्यक्ष हैदर अली, ओबीसी विंग के अध्यक्ष रविंदर बाल्यान सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रदेश संगठन मंत्री यशपाल सिंह, कमल चौधरी, अजय राजपूत और सुयोग्य राजबेला भी बैठक में शामिल हुए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Feb 2025 8:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story