खेल: दिल्ली प्रीमियर लीग सीआईएसएफ, डीएफसी और गढ़वाल का दावा मजबूत

दिल्ली प्रीमियर लीग सीआईएसएफ, डीएफसी और गढ़वाल का दावा मजबूत
तीसरी डीएसए प्रीमियर लीग का खिताब किसके सिर सजेगा फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन इतना तय है कि यदि कोई बड़ी उठा पटक नहीं हुई तो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), दिल्ली एफसी और गढ़वाल हीरोज एफसी में से कोई खिताब ले उड़ेगा l

नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। तीसरी डीएसए प्रीमियर लीग का खिताब किसके सिर सजेगा फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन इतना तय है कि यदि कोई बड़ी उठा पटक नहीं हुई तो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), दिल्ली एफसी और गढ़वाल हीरोज एफसी में से कोई खिताब ले उड़ेगा l

अंक तालिका में सीआईएसएफ 19 मैच खेल कर 41 अंकों के साथ टॉप पर है l दिल्ली एफसी औऱ गढ़वाल ने 17 मैच खेले हैं औऱ दोनों के 35 अंक हैं l रॉयल रेंजर्स और सुदेवा दिल्ली भी ज्यादा पीछे नहीं हैं l रॉयल और सुदेवा के क्रमशः 15 औऱ 16 मैचों में 28 औऱ 27 अंक हैं l

बाकी टीमों में तरुण संघा, वाटिका, नेशनल यूनाइटेड, फ्रेंड्स यूनाइटेड और हिन्दुस्तान एफसी खतरनाक जोन से लगभग बाहर हैं। यदि कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो भारतीय वायुसेना और यूनाइटेड भारत एफसी को डिमोशन की मार झेलनी पड़ सकती है l 19 मैचों में मात्र 7 अंक पाने वाले यूनाइटेड भारत का बचना मुश्किल है l

26 सितम्बर, 2024 को शुरू हुई डबल लेग प्रीमियर लीग में भाग लेने वाली सभी 12 टीमों को 22- 22 मैच खेलने हैं l अर्थात लीग का समापन मार्च तक ही हो पाएगा, जोकि अपनी किस्म का अनोखा रिकॉर्ड होगा l

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Feb 2025 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story