क्रिकेट: चैंपियंस ट्रॉफी भारत-पाक मैच से पहले रोहित शर्मा के कोच ने की विजेता की भविष्यवाणी

चैंपियंस ट्रॉफी  भारत-पाक मैच से पहले रोहित शर्मा के कोच ने की विजेता की भविष्यवाणी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे चर्चित मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में खेला जाएगा। मैच को लेकर भारत में उत्साह का माहौल है। भारत-पाकिस्तान के सुपरहिट मुकाबले से पहले रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए पूरा भरोसा जताया कि रविवार को होने वाले इस मैच में जीत निश्चित रूप से टीम इंडिया की होगी।

मुंबई, 22 फरवरी (आईएएनएस)। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे चर्चित मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में खेला जाएगा। मैच को लेकर भारत में उत्साह का माहौल है। भारत-पाकिस्तान के सुपरहिट मुकाबले से पहले रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए पूरा भरोसा जताया कि रविवार को होने वाले इस मैच में जीत निश्चित रूप से टीम इंडिया की होगी।

दिनेश लाड ने कहा, “किसी भी देश में पाकिस्तान के खिलाफ मैच हो, तो जीत भी इंडिया की ही होती है।” उन्होंने कहा कि टीम इंडिया में जो भी खिलाड़ी खेल रहे हैं, चाहे वे बल्लेबाज हों या गेंदबाज, सभी उत्कृष्ट श्रेणी के हैं। इस मुकाबले में टीम इंडिया पाकिस्तान को हराकर देश का नाम रोशन करेगी। लाड ने भारतीय टीम के प्रदर्शन पर विशेष जोर दिया और कहा कि आईसीसी ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का अच्छा रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस बार भी भारत ही जीत हासिल करेगा।

दिनेश लाड ने अपने शिष्य रोहित शर्मा पर भी गर्व व्यक्त किया और कहा, “बहुत अच्छा महसूस होता है कि मैंने रोहित को अपने हाथों से बैटिंग सिखाई थी और आज वह भारतीय टीम के कप्तान हैं।” हालांकि कुछ महीनों से रोहित शर्मा का प्रदर्शन उतना प्रभावी नहीं रहा था, लेकिन अब वह शानदार फॉर्म में लौट आए हैं। दिनेश लाड ने कहा कि हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में रोहित का प्रदर्शन बेहतरीन रहा।

उन्होंने बताया कि टीम में गिल, श्रेयस और कोहली जैसे बल्लेबाज बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम के पास ऑलराउंडर भी अच्छी फॉर्म में हैं। खिलाड़ियों की इन उपलब्धियों के कारण दिनेश लाड को पूरा विश्वास है कि टीम इंडिया दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से जीत हासिल करेगी।

दिनेश लाड ने मैच से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा कि स्कोर का अनुमान लगाना मुश्किल है, लेकिन उन्होंने टीम की मजबूती पर जोर दिया और कहा कि हर खिलाड़ी अपनी-अपनी भूमिका निभाने में सक्षम है। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में इस मुकाबले को लेकर उत्साह बढ़ गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह मुकाबला खेल का भरपूर रोमांच पेश करेगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Feb 2025 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story