राजनीति: ममता के महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' बताने पर भाजपा हमलावर, एक खास वर्ग को खुश करने का लगाया आरोप

ममता के महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बताने पर भाजपा हमलावर, एक खास वर्ग को खुश करने का लगाया आरोप
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सुप्रीमो ममता बनर्जी के महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' बताए जाने का मामला तूल पकड़ चुका है। उनके इस बयान पर देश भर के साधु-संतों के साथ भाजपा नेता भी हमलावर हैं। बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए भाजपा नेताओं ने इस बयान को सनातन विरोधी बताया। उन्होंने ममता पर एक खास वर्ग को खुश करने के लिए तुष्टिकरण और ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।

नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सुप्रीमो ममता बनर्जी के महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' बताए जाने का मामला तूल पकड़ चुका है। उनके इस बयान पर देश भर के साधु-संतों के साथ भाजपा नेता भी हमलावर हैं। बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए भाजपा नेताओं ने इस बयान को सनातन विरोधी बताया। उन्होंने ममता पर एक खास वर्ग को खुश करने के लिए तुष्टिकरण और ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।

महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के नेता विनोद शेलार ने कहा, "ममता बनर्जी के अंदर जो जलन है, वह अब बाहर आ रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ को लेकर जिस तरह का काम किया है, उस पर ममता बनर्जी को जलन है। योगी सरकार ने इतनी अधिक भीड़ का कैसे प्रबंध किया है, उससे सभी को सीख लेनी चाहिए।"

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के दिग्गज नेता अरुण साव ने ममता के बयान को हिंदू विरोधी मानसिकता वाला बताया। उन्होंने कहा, "बार-बार उनकी हिंदू विरोधी मानसिकता उजागर हुई है। ऐसी सोच रखना दुर्भाग्यपूर्ण है। 50 करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया है और डुबकी लगाई है। ममता का यह बयान उन सभी लोगों की आस्था पर गहरी चोट है।"

भाजपा विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, "ममता बनर्जी जब सनातन और हिंदुओं के खिलाफ बोलती हैं, उसका एक ही मकसद पश्चिम बंगाल में मुस्लिम आबादी का तुष्टिकरण करना होता है। बंगाल की राजनीति में बने रहने के लिए अवैध घुसपैठियों पर चुप रहती हैं। बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि एक हिंदू मुख्यमंत्री होते हुए उन्होंने इस प्रकार की टिप्पणी की।"

पश्चिम बंगाल भाजपा की प्रदेश महासचिव लॉकेट चटर्जी ने कहा, "महाकुंभ में अभी तक 50 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया है। बाहर से भी बहुत सारे लोग वहां पर जा रहे हैं। सनातन धर्म पर ममता ने जो टिप्पणी की है, वह भयानक है। उनके इस बयान से पश्चिम बंगाल और पूरे देश के हिंदू आक्रोशित हैं। मुख्यमंत्री होने के बावजूद हिंदुओं को लेकर उनके मन में कोई आदर नहीं है।"

छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक सी.पी. सिंह ने कहा, "इस देश और सनातन धर्म का दुर्भाग्य है कि सनातन में जन्म लेने के बावजूद कुछ लोग सनातन विरोधी हैं। एक समुदाय विशेष को खुश करने के लिए कुछ लोग ऐसे बयान देते हैं। ममता बनर्जी इसी श्रेणी की महिला हैं। जगजाहिर है कि वह हिंदू और सनातन विरोधी, तथा मुस्लिम समर्थक हैं।"

महाराष्ट्र के भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने कहा, "ममता बेगम और उनकी मंत्रिमंडल हमेशा हिंदू विरोधी रही हैं। उन्होंने हिंदुओं को अपमानित और सनातन धर्म के खिलाफ अपनी मानसिकता को बार-बार उजागर करने का काम किया है। महाकुंभ आस्था का ऐतिहासिक महोत्सव है। अब तक वहां पर 55 करोड़ से अधिक श्रद्धालु जा चुके हैं। सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से लोग सनातन धर्म को समझने वहां पर जा रहे हैं। संगम तटों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है। कोई अव्यवस्था नहीं हो, इसके लिए शासन पूरा प्रयास कर रही है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Feb 2025 11:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story