राजनीति: भाजपा ने आदिवासियों के लिए बहुत काम किया है जुएल ओराम

नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में बुधवार को विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के 22वें स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने भाजपा सरकार के कार्यों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आदिवासियों के लिए बहुत काम किया है।
मंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने कार्यकाल में आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया और बजट भी दिया। आज मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमने अपने कार्यकाल में बहुत काम किया है।
इस अवसर पर जुएल ओराम ने एक वेबसाइट और ब्रोशर का भी विमोचन किया। उन्होंने 20 फरवरी को दिल्ली में शपथ लेने वाली दिल्ली सरकार को भी बधाई दी और कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है और मैं भी शपथ ग्रहण समारोह में जाऊंगा।
जुएल ओराम ने आईएएनएस से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का 22वां स्थापना दिवस है। मैं अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने आदिवासियों के अलग से मंत्रालय बनाया और आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए समर्पित आयोग का गठन किया जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि और योगदान है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Feb 2025 4:04 PM IST