राजनीति: सैम पित्रोदा ने अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों और संबंधों के मद्देनजर दिया बयान टीएस सिंहदेव

सैम पित्रोदा ने अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों और संबंधों के मद्देनजर दिया बयान  टीएस सिंहदेव
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष और राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा के चीन के बारे में दिए गए बयान पर सियासत गरमा गई है।

रायपुर, 18 फरवरी (आईएएनएस)। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष और राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा के चीन के बारे में दिए गए बयान पर सियासत गरमा गई है।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को कहा कि सैम पित्रोदा ने कहा है कि हमें या फिर किसी को भी पूर्वानुमान लगाकर किसी को दुश्मन नहीं मानना चाहिए। वह अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों की बात कर रहे थे। सबसे ज्यादा संबंधों में तनाव अगर पड़ोस में दिखता है तो वह पाकिस्तान के साथ है। समय-समय पर यह भी बात सामने आती है कि पाकिस्तान से बातचीत की पहल होनी चाहिए।

भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का हाथ अलगाववाद के साथ है। इस पर टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि क्या भाजपा की यह अंतर्राष्ट्रीय नीति है कि चीन अलगाववादी और दुश्मन है। प्रधानमंत्री मोदी चीन के प्रमुख के साथ झूला झूलते हैं, ताकि संबंधों में सुधार हो सके। देश के लाभ के लिए, देश के हित के लिए सामने वाला भी हमारे यहां आ रहा है, हम भी आगे हाथ बढ़ा रहे हैं। ऐसे में क्या हम कहेंगे कि प्रधानमंत्री मोदी देश के हितों के विपरीत काम कर रहे हैं। मेरा मानना है कि इस तरह की बयानबाजी ठीक नहीं है।

दरअसल, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा था कि भारत को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है और यह धारणा छोड़ने की जरूरत है कि चीन दुश्मन है। उनके इस बयान पर भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है। इसी क्रम में अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने सैम पित्रोदा के बहाने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Feb 2025 4:08 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story