बॉलीवुड: पुरी पहुंचे अभिनेता वरुण शर्मा ने किए भगवान जगन्नाथ के दर्शन, बोले- 'खुशनसीब हूं'

पुरी पहुंचे अभिनेता वरुण शर्मा ने किए भगवान जगन्नाथ के दर्शन, बोले- खुशनसीब हूं
अभिनेता और कॉमेडियन वरुण शर्मा रविवार को ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए। अभिनेता ने बताया कि यहां दर्शन करने का अवसर मिला, जिससे वह खुश हैं और खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं।

पुरी, 16 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता और कॉमेडियन वरुण शर्मा रविवार को ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए। अभिनेता ने बताया कि यहां दर्शन करने का अवसर मिला, जिससे वह खुश हैं और खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं।

अभिनेता ने बताया कि वह दर्शन करके धन्य महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं यहां आकर बेहद खुश और धन्य हूं। इस स्थान की दिव्य ऊर्जा और पवित्रता शांति देती है। मैं जगन्नाथ मंदिर पहली बार आया हूं और महाप्रभु का आशीर्वाद लेने के बाद मुझे शांति मिली। मैं खुशनसीब हूं कि यहां दर्शन करने को मिला।”

उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है जैसे भगवान ने स्वयं मेरे लिए यहां आने का रास्ता बनाया है। कल मैं भुवनेश्वर में था और आज मुझे आखिरकार पुरी आने और महाप्रभु के दर्शन करने का अवसर मिला।"

उन्होंने बताया कि वह अपने पेशे से लोगों को खुशियां देने में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा, "मेरा प्रयास हमेशा लोगों को खुशी देना और लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना है। मैं भगवान से यह प्रार्थना करता हूं कि मुझे आशीर्वाद दें कि मैं लोगों को हंसाता रहूं।"

अभिनेता 'फुकरे', 'दिलवाले', 'छिछोरे' समेत अन्य फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में खुद को अपने बेहतरीन काम से एक खास मुकाम पर पहुंचाया है।

वरुण ने साल 2013 में रिलीज हुई मृगदीप सिंह लांबा की कॉमेडी फिल्म 'फुकरे' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म व्यावसायिक रूप से सफल रही और 'फुकरे' फ्रैंचाइज की भी शुरुआत हुई। इसके बाद वरुण 2015 में अभिषेक डोगरा की कॉमेडी 'डॉली की डोली' में नजर आए और उसके बाद कपिल शर्मा के साथ रोमांटिक कॉमेडी 'किस किसको प्यार करूं' में दिखाई दिए।

वरुण 2015 में निर्देशक रोहित शेट्टी की एक्शन-रोमांटिक फिल्म 'दिलवाले' में भी दिखाई दिए। इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान, वरुण धवन, काजोल और कृति सेनन के साथ काम किया।

वरुण शर्मा के पास कई अपकमिंग फिल्में हैं, जिसके जरिए वह दर्शकों को फिर से हंसाने के लिए तैयार हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Feb 2025 8:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story