बॉलीवुड: ‘द नाइट मैनेजर’ के दो साल पूरे, अनिल कपूर बोले- ‘सीरीज ने दिलों में जगह बनाई’

‘द नाइट मैनेजर’ के दो साल पूरे, अनिल कपूर बोले- ‘सीरीज ने दिलों में जगह बनाई’
सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर अनिल कपूर की वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ को रिलीज हुए दो साल हो चुके हैं। दूसरी एनिवर्सरी पर अभिनेता भावुक हुए और सीरीज को ‘लोगों के दिलों में जगह बनाने’ वाली बताया। इसके साथ ही उन्होंने एमी अवॉर्ड में नॉमिनेशन मिलने पर आभार भी जताया।

मुंबई, 16 फरवरी (आईएएनएस)। सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर अनिल कपूर की वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ को रिलीज हुए दो साल हो चुके हैं। दूसरी एनिवर्सरी पर अभिनेता भावुक हुए और सीरीज को ‘लोगों के दिलों में जगह बनाने’ वाली बताया। इसके साथ ही उन्होंने एमी अवॉर्ड में नॉमिनेशन मिलने पर आभार भी जताया।

अभिनेता ने खुशी का इजहार इंस्टाग्राम के जरिए किया। उन्होंने कोलाज पिक्चर को इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर शेयर करते हुए लिखा, “‘द नाइट मैनेजर’ के दो साल पूरे- एक ऐसा सफर जिसने सीमाओं को लांघा, एक दिलचस्प कहानी सुनाई और इतने सारे लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई।”

अभिनेता ने सीरीज की तारीफ करने के साथ ही एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन का जिक्र किया। उन्होंने लिखा, “अविश्वसनीय टीम, हमारे दर्शकों से मिले प्यार और एमी नॉमिनेशन के लिए आभारी हूं। यह हमेशा खास रहेगा!”

सीरीज को एमी अवार्ड्स 2024 में बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। हालांकि भारत की ओर से एकमात्र नॉमिनेट वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' की झोली में वह अवॉर्ड नहीं आ सका। अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धुलिपाला स्टारर इस सीरीज को बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। इस कैटेगरी में विदेशी सीरीज 'लेस गौटेस डे डियू' को पुरस्कार मिला।

साल 2023 में रिलीज हुई वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' का निर्देशन प्रियंका घोष और संदीप मोदी ने संयुक्त रूप से किया था। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आई सीरीज में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, शोभिता धुलिपाला के साथ तिलोत्तमा शोम अहम भूमिका में हैं।

सीरीज का 'द नाइट मैनेजर सीजन-2' भी 2023 में रिलीज किया गया था।

अनिल कपूर के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो अभिनेता ने अपकमिंग फिल्म ‘सूबेदार’ का शेड्यूल पूरा कर लिया है। इसमें वह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी ने किया है और निर्माण विक्रम मल्होत्रा, अनिल कपूर और त्रिवेणी ने किया है। फिल्म का प्रीमियर प्राइम वीडियो पर होगा।

'सूबेदार' के साथ अभिनेता के पास 'वॉर 2' समेत कई और फिल्में हैं। इसमें वह बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और 'आरआरआर' फेम एनटीआर जूनियर के साथ पर्दे पर नजर आएंगे। अनिल के पास 'अल्फा' भी है। 'अल्फा' में उनके साथ आलिया भट्ट और अभिनेत्री शरवरी वाघ हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Feb 2025 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story