राजनीति: मुंबई पत्नी से हुआ झगड़ा तो पिता ने 4 साल की मासूम को जमीन पर पटका, गई जान

मुंबई पत्नी से हुआ झगड़ा तो पिता ने 4 साल की मासूम को जमीन पर पटका, गई जान
मुंबई के कुर्ला इलाके में एक अत्यंत दुखद घटना सामने आई है। पारिवारिक विवाद के दौरान एक पिता ने अपनी मात्र 4 साल की बच्ची की जान ले ली। बच्ची का नाम आफिया सिद्दीकी है।

मुंबई, 16 फरवरी (आईएएनएस)। मुंबई के कुर्ला इलाके में एक अत्यंत दुखद घटना सामने आई है। पारिवारिक विवाद के दौरान एक पिता ने अपनी मात्र 4 साल की बच्ची की जान ले ली। बच्ची का नाम आफिया सिद्दीकी है।

घटना की सूचना मिलने पर मुंबई की विनोबा भावे नगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता परवेज सिद्दीकी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, परवेज का अपनी पत्नी सबा के साथ अक्सर झगड़े होते रहते थे। इन झगड़ों की जड़ मुख्य रूप से आर्थिक दबाव और परवरिश के तरीकों को लेकर उत्पन्न होती थी। शनिवार को भी झगड़ा इतना बढ़ गया कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। गुस्से में आकर परवेज ने पहले अपनी पत्नी सबा की पिटाई कर दी। इसी दौरान उसने अपनी चार साल की बच्ची आफिया सिद्दीकी को उठाकर जमीन पर पटक दिया। इससे बच्ची को गंभीर चोट आई।

घटना के बाद परिवार के सदस्यों ने आफिया को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। हालांकि, उसके इलाज के दौरान ही मौत हो गई।

घटना के बाद पुलिस ने विनोबा भावे नगर पुलिस थाने में आरोपी परवेज सिद्दीकी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) और 115(2) के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी कर ली। पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना से जुड़ी और जानकारी के प्राप्त होते ही पुलिस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का प्रयास करेगी। फिलहाल जांच जारी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Feb 2025 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story