राजनीति: नई दिल्ली स्टेशन पर हुई घटना दुखद है, लालू प्रसाद यादव को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए उपेंद्र कुशवाहा
पटना, 16 फरवरी (आईएएनएस)। नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना पर राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को दुख जताया। भगदड़ की घटना में कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं।
उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में आईएएनएस से बातचीत के दौरान नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि 18 लोगों की मौत हुई है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले। भगवान मृतकों के परिवार को दुःख सहने की ताकत दे।
उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है। आगे ऐसी घटना न हो, इसके लिए हम लोगों से भी आग्रह करेंगे कि यात्रा करें लेकिन थोड़ा संयमित रहें। जो प्रशासन के लोग जिससे संबंधित हैं, उन्हें भी तैयारी मजबूती से रखनी चाहिए।
लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री से इस्तीफा मांग रहे हैं। इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर भी पता नहीं लालू को क्या हो गया है। किस विषय को लेकर राजनीति करनी चाहिए, कौन सा विषय पर राजनीति करने का है और कौन सा नहीं है इसकी उनको समझ नहीं है। यह विषय राजनीति करने का नहीं है, ये दुखद घटना है। लेकिन घटना के पीछे क्या कारण है? खुद लालू रेल मंत्री रहे हैं उन्हें मालूम है कि क्या नियम-कायदा है। घटना के उपरांत जांच होती है, जांच के बाद कौन दोषी है इसका फैसला होता है। लालू यादव को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की उम्मीद में यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर पहुंची, इसी दौरान ये घटना हो गई।
महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहे यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि हो गई, जिसके कारण भीड़भाड़ और अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। इसी दौरान भगदड़ मच गई।
अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर मृतकों की पहचान हो चुकी है। दो लोगों की पहचान अभी भी नहीं हो पाई है। मृतकों में कम से कम तीन बच्चे भी शामिल हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On : 16 Feb 2025 7:36 AM