राष्ट्रीय: न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला आर्थिक अपराध शाखा ने हितेश मेहता को किया गिरफ्तार

न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला  आर्थिक अपराध शाखा ने हितेश मेहता को किया गिरफ्तार
मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने 122 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक हितेश मेहता को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उन्हें रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

मुंबई, 15 फरवरी (आईएएनएस)। मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने 122 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक हितेश मेहता को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उन्हें रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

ईओडब्ल्यू के समन पर हितेश मेहता शनिवार को उसके दफ्तर पहुंचे थे, वहां काफी देर तक चली पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

इससे पहले ईओडब्ल्यू के डीसीपी मंगेश शिंदे ने शनिवार को बताया था कि न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) देवर्षि शिशिर कुमार घोष ने मुंबई के दादर थाने में हितेश मेहता के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी। मेहता पर बैंक के 122 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है।

देवर्षि शिशिर कुमार घोष की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप है कि महाप्रबंधक हितेश मेहता और उनके कुछ सहयोगियों ने आपराधिक षड्यंत्र रचकर बैंक में 122 करोड़ रुपये का गबन किया। महाप्रबंधक ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर यह घोटाला किया।

एफआईआर में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316(5) और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच अब मुंबई की ईओडब्ल्यू को सौंपी गई है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मुंबई के न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया है। आरबीआई का कहना है कि ये प्रतिबंध बैंक की स्थिति में सुधार होने तक लागू रहेंगे। इस प्रतिबंध के बाद खाताधारक अलग-अलग बैंक जाकर अपने खाते की जानकारी प्राप्त करते नजर आ रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Feb 2025 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story