राजनीति: निर्वासित भारतीयों के विमान की लैंडिग पर सीएम मान ने उठाए सवाल, आरपी सिंह ने दिया जवाब

नई दिल्ली, 15 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका में अवैध तरीके से गए भारतीयों को लेकर एक और विमान भारत लौट रहा है। अमेरिकी विमान की लैंडिंग अमृतसर एयरपोर्ट पर ही होगी। इसे लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कुछ सवाल उठाए हैं जिसका भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने जवाब दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अमेरिका से भारत में प्रवेश करने वाली उड़ानों के लिए निकटतम हवाई अड्डा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिकी विमान अवैध अप्रवासियों को लेकर अमृतसर में उतरा क्योंकि यह उनके लिए सबसे उपयुक्त स्थान था।
आरपी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "अमेरिका से भारत में प्रवेश करने वाली उड़ानों के लिए अमृतसर निकटतम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है इसीलिए अवैध अप्रवासियों को ले जा रहा अमेरिकी विमान वहां उतर रहा है। भगवंत मान जी, अपने ज्ञान की कमी के कारण मुद्दे का राजनीतिकरण करना और षड्यंत्र की थ्योरी को बढ़ावा देना बंद करें।"
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों को अमृतसर में उतारने से पंजाब की छवि खराब होती है। मान ने कुछ उदाहरणों के जरिए केंद्र से पूछा था कि अमृतसर को ही क्यों चुना गया?
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Feb 2025 11:21 AM IST