राजनीति: बुराई के खिलाफ आवाज उठाने पर दी जाती है धमकी, नहीं पड़ता कोई फर्क अफजाल अंसारी

बुराई के खिलाफ आवाज उठाने पर दी जाती है धमकी, नहीं पड़ता कोई फर्क  अफजाल अंसारी
महाकुंभ पर विवादित टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 14 फरवरी (आईएएनएस)। महाकुंभ पर विवादित टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

अफजाल अंसारी ने कहा कि बुराई के खिलाफ जो आवाज उठाने की बात करता है, उसे धमकी दी जाती है। इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं जनता का चुना हुआ नुमाइंदा हूं और एक जिम्मेदार शख्स की हैसियत से जनमानस से जुड़े हुए सवालों को उठाता रहूंगा। हमें रोकने का प्रयास किया जाएगा, लेकिन हम घबराने वाले नहीं हैं।

सपा सांसद ने कहा, "हम विश्वगुरु हैं, लेकिन देश के पासपोर्ट की रैंकिंग विश्व में 85वें नंबर पर हो गई है। हम विश्वगुरु हैं, लेकिन भारतीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले में 86 रुपये हो गई है। देश 200 लाख करोड़ रुपये के कर्ज में दबा हुआ है। कर्ज का ब्याज देने के लिए हमें और कर्ज लेना पड़ रहा है।"

उन्होंने कहा कि देश की संपत्ति निजी हाथों में बेची जा रही है। देश में अराजकता फैली हुई है। रेलवे की बड़े पैमाने पर क्षति हुई है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया गया। रेलवे ने तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। मेरा मानना है कि इन सवालों को जो खड़ा करेगा, उन्हें खत्म करने का प्रयास किया जाएगा। बुराई के खिलाफ जो आवाज उठाने की बात करता है, उसे धमकी से कोई फर्क नहीं पड़ता है, बल्कि वह और निखरता है। उसे ऊर्जा और ताकत मिलती है।

उल्लेखनीय है कि सपा सांसद अफजाल अंसारी ने महाकुंभ पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा, "ऐसा माना जाता है कि महाकुंभ के दौरान संगम में पवित्र स्नान करने से लोगों के पाप धुल जाते हैं। भारी भीड़ को देखकर ऐसा लगता है कि अब नरक में कोई नहीं बचेगा और स्वर्ग हाउसफुल हो जाएगा।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Feb 2025 9:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story