मानवीय रुचि: बजट मध्मम वर्ग के लिए लाभकारी, देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा कर-मुक्त जितेंद्र सिंह

बजट मध्मम वर्ग के लिए लाभकारी, देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा कर-मुक्त  जितेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि संसद में पिछले दिनों पेश आम बजट से लोगों को काफी लाभ होगा। साथ ही, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी।

अहमदाबाद, 14 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि संसद में पिछले दिनों पेश आम बजट से लोगों को काफी लाभ होगा। साथ ही, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी।

अहमदाबाद स्थित भाजपा कार्यालय में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि 12 लाख रुपये तक की आय के लोगों को हमारी सरकार ने कर राहत प्रदान करने का फैसला किया है। देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा कर-मुक्त हो गया है। अब उन्हें करों की चिंता करने की आवश्यकता नहीं रही। वहीं, 12 लाख रुपये से अधिक आय वालों के लिए कर का बोझ भी कम हुआ है।

उदाहरण के लिए, जहां किसी को 2014 से पहले 12 लाख रुपये से अधिक की कमाई पर 5.5 लाख रुपये देने पड़ते थे, आज उन्हें 24 लाख रुपये पर केवल तीन लाख रुपये देने होंगे। आने वाले दिनों में हमारी सरकार और भी तमाम बड़े फैसले करेगी, जिससे आम जनमानस को राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार का भविष्योन्मुखी विजन देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में बजट के दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे। विकसित भारत का भी संकल्प इस बजट में है। पहले मध्यम वर्ग को लेकर ऐसा कहा जाता था कि बजट में उसकी उपेक्षा होती रही है, लेकिन इस बार हमारी सरकार ने मध्यम वर्ग को काफी राहत दी है। कांग्रेस की सरकार में ढाई लाख रुपये के ऊपर टैक्स लगता था, उससे निजात मिली है।

बीते दिनों चंडीगढ़ स्थित भाजपा कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल ने भी बजट को "संतुलित" बताया था। उन्होंने कहा था कि पहले हमें दो लाख रुपये तक की आय पर कर छूट मिल रही थी, अब इसे बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया गया है। पहली बार मध्यम वर्ग को इतने बड़े पैमाने पर लाभ मिल रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Feb 2025 9:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story