राजनीति: तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण स्वागत योग्य, पीएम मोदी का अमेरिका दौरा रहा सफल शाहनवाज हुसैन

तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण स्वागत योग्य, पीएम मोदी का अमेरिका दौरा रहा सफल  शाहनवाज हुसैन
अमेरिका ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर राणा को भारत को सौंपने का फैसला किया है।

नई दिल्ली, 14 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर राणा को भारत को सौंपने का फैसला किया है।

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा बेहद सफल रही। यह बहुत खुशी की बात है कि अमेरिका 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित कर रहा है। इसका लंबे समय से इंतजार था। पीएम मोदी का यह दौरा ऐतिहासिक है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ कई मुद्दों पर सहमति बनी है। पीएम मोदी के दौरे से दोनों देशों के रिश्तों को मजबूती भी मिली है।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन पूरी तरह से खत्म हो गया है। हम लोगों ने श्रद्धांजलि भी दे दी है। 'इंडिया' गठबंधन नाम की कोई भी वस्तु धरती पर नहीं है। लोकसभा चुनाव में जनता ऐसे लोगों को खारिज कर चुकी है और अब ये लोग आपस में लड़ रहे हैं।

गृह मंत्रालय ने भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 218 के तहत दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति देने के लिए राष्ट्रपति से अनुरोध किया है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सत्येंद्र जैन को जांच का सामना करना पड़ेगा। वह पहले भी जमानत पर बाहर थे। आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं द्वारा किए गए सभी घोटालों का हिसाब किया जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर सत्येंद्र जैन के खिलाफ धन शोधन मामले में मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी। गृह मंत्रालय का अनुरोध प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कथित तौर पर एकत्र किए गए साक्ष्यों पर आधारित है, जो जैन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए पर्याप्त बताए जा रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Feb 2025 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story