राजनीति: जल्द ही होगा शपथ ग्रहण, दिल्ली को मिलेगी ईमानदार सरकार अनुराग ठाकुर

जल्द ही होगा शपथ ग्रहण, दिल्ली को मिलेगी ईमानदार सरकार  अनुराग ठाकुर
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 48 सीट जीतकर ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली भाजपा ने अब तक मुख्यमंत्री चेहरा घोषित नहीं किया है। 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आए थे। लेकिन, सप्ताह भर बीतने के बावजूद भी भाजपा की ओर से नई सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। भाजपा में सीएम चेहरे को लेकर कई नाम चल रहे हैं। भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हमीरपुर, 14 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में 48 सीट जीतकर ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली भाजपा ने अब तक मुख्यमंत्री चेहरा घोषित नहीं किया है। 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आए थे। लेकिन, सप्ताह भर बीतने के बावजूद भी भाजपा की ओर से नई सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। भाजपा में सीएम चेहरे को लेकर कई नाम चल रहे हैं। भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर से जब दिल्ली सीएम फेस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "धैर्य रखें, अभी केवल आठ दिन हुए हैं, हमें 60 महीने के लिए जनता ने चुना है। हम दिल्ली में बेहतर सरकार चलाएंगे। जो लोग पिछले ग्यारह वर्षों में प्रदूषण, गंदगी और भ्रष्टाचार के माध्यम से दिल्ली को विनाश की ओर ले गए, उन्होंने शहर को बर्बाद कर दिया है। हमने दिल्ली के लोगों से वादा किया है कि हम एक ईमानदार सरकार देंगे, दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे, गंदी सड़कों को साफ करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि यमुना नदी साफ हो। हम एक अच्छी सरकार बनाएंगे। जल्द ही नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा।"

संसद में जेपीसी की रिपोर्ट पर भाजपा सांसद ने कहा कि विपक्ष आखिरकार क्यों वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता नहीं चाहता है। हमारी सरकार चाहती है कि वक्फ की जमीनों का सही इस्तेमाल होना चाहिए। पीएम मोदी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि जेपीसी बनाई जाए और इस मसले को हल किया जाए। लोकसभा में गृह मंत्री ने स्पष्ट किया था कि किसी भी राजनीतिक दल को लगता है कि इसमें किसी की बात को संलग्न नहीं किया गया है, तो उसे भी जोड़ा जाएगा। सभी प्रतिनिधियों को अपनी बात रखने का अवसर भी मिला। हमारी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि हम वक्फ की जमीन का गलत इस्तेमाल नहीं होने देंगे। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि वक्फ में पारदर्शिता होनी चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Feb 2025 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story