महाकुंभ 2025: प्रयागराज से लौटे सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, 'तीर्थ यात्रा बहुत अच्छी रही'

प्रयागराज से लौटे सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, तीर्थ यात्रा बहुत अच्छी रही
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ में पूरी कैबिनेट के साथ आस्था की डुबकी लगाने के बाद प्रदेश लौट आए हैं। उन्होंने मीडिया से कहा, "तीर्थ यात्रा बहुत अच्छी रही है, हमारा सौभाग्य है कि आज हम सभी प्रयागराज की पावन भूमि त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए पहुंचे थे। हम लोगों ने छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना की है।"

रायपुर, 14 फरवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ में पूरी कैबिनेट के साथ आस्था की डुबकी लगाने के बाद प्रदेश लौट आए हैं। उन्होंने मीडिया से कहा, "तीर्थ यात्रा बहुत अच्छी रही है, हमारा सौभाग्य है कि आज हम सभी प्रयागराज की पावन भूमि त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए पहुंचे थे। हम लोगों ने छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना की है।"

विपक्ष के विधायकों के नहीं जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिनके भाग्य में होता है, वही लोग महाकुंभ में जाते हैं।

निकाय चुनाव को लेकर सीएम ने कहा, "विधानसभा-लोकसभा चुनाव की तरह निकाय चुनाव में भी जीत हासिल करेंगे।"

महाकुंभ की भव्यता को लेकर मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "144 वर्षों बाद महाकुंभ का शुभ मुहूर्त आया है, जिसके अंतर्गत आज तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान का लाभ प्राप्त हुआ। मां गंगा, यमुना और सरस्वती से समस्त प्रदेशवासियों के खुशहाली और आरोग्य की मंगलकामना की।"

दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, "कुम्भ ऊर्जा का स्रोत है, कुम्भ मानवता का प्रवाह है, कुम्भ आध्यात्मिक चेतना है, कुम्भ आत्मप्रकाश का मार्ग है, कुम्भ जीवन की गतिशीलता है, कुम्भ सृष्टि में सभी संस्कृतियों का संगम है, कुम्भ प्रकृति एवं मानव जीवन का समन्वय है, कुम्भ नदियों, वनों एवं ऋषि संस्कृति का प्रवाह है।"

तीसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, "तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान के पश्चात सपत्नीक विधि-विधानपूर्वक मां गंगा की पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और आरोग्य की मंगलकामना की।"

चौथे पोस्ट में उन्होंने लिखा, "आज तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में तीन करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए डुबकी लगाई एवं स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया। महाकुंभ सनातन धर्म की दिव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा का महापर्व है, यहां आस्था अमृत बनकर आत्मा को ब्रह्म से जोड़ती है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Feb 2025 1:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story