राजनीति: लालू यादव जनता के बीच खो चुके हैं समर्थन, बिहार में एनडीए की बनेगी सरकार उपेंद्र कुशवाहा

लालू यादव जनता के बीच खो चुके हैं समर्थन, बिहार में एनडीए की बनेगी सरकार  उपेंद्र कुशवाहा
राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि उनके रहते बिहार में भाजपा की सरकार नहीं बन सकती। उन्होंने बिहार में राजद की सरकार बनने का दावा किया। उनके इस बयान पर राजनीतिक टीका-टिप्पणी शुरू हो गई है।

पटना, 13 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि उनके रहते बिहार में भाजपा की सरकार नहीं बन सकती। उन्होंने बिहार में राजद की सरकार बनने का दावा किया। उनके इस बयान पर राजनीतिक टीका-टिप्पणी शुरू हो गई है।

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार करते हुए कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जब पूरे फॉर्म में थे तो पूरे बिहार में घूम-घूम के गरज रहे थे। उस समय उनकी पार्टी की सीट 22 थी। अब उनके पास वह ताकत नहीं रह गई है और न ही जनता के बीच समर्थन रह गया है। वह जो भी बयान दें, जनता उनके कुशासन को जानती है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि बिहार में एनडीए की सरकार आगामी विधानसभा चुनाव में बनने जा रही है। दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक पाएगी।

सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। ऐसी चर्चाओं पर टिप्पणी करना उचित नहीं है।

हिंसाग्रस्त मणिपुर में एन. बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के चार दिन बाद गुरुवार को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया।

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू होने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वहां की जो स्थिति थी, उसके मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। वहां की व्यवस्था को ठीक करने के लिए राष्ट्रपति शासन लगाना जरूरी था।

उल्लेखनीय है कि गत 9 फरवरी को एन. बीरेन सिंह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इंफाल राजभवन में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को अपना इस्तीफा सौंपा था।

इसके बाद गुरुवार को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Feb 2025 11:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story