राजनीति: संगठन में निरंतर बदलाव होते हैं, जो भी जिम्मेदारी मिलेगी निभाएंगे भूपेश बघेल

संगठन में निरंतर बदलाव होते हैं, जो भी जिम्मेदारी मिलेगी निभाएंगे  भूपेश बघेल
हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस संगठन में बदलाव कर सकती है। माना जा रहा है कि संगठन को मजबूती देने के लिए वरिष्ठ नेताओं को मुख्य जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम भी सामने आ रहा है। वह गुरुवार को दिल्ली में थे और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की।

नई दिल्ली, 13 फरवरी (आईएएनएस)। हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस संगठन में बदलाव कर सकती है। माना जा रहा है कि संगठन को मजबूती देने के लिए वरिष्ठ नेताओं को मुख्य जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम भी सामने आ रहा है। वह गुरुवार को दिल्ली में थे और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की।

मुलाकात के बाद मीडिया से भूपेश बघेल ने कहा, "यह कोई औपचारिक बैठक नहीं थी, बल्कि विचारों का आदान-प्रदान था। हमारे राज्य में होने वाले आगामी नगर निगम और पंचायती राज चुनावों के संदर्भ में कुछ चर्चाएं हुईं। मैंने केवल इन्हीं मामलों पर चर्चा की और विचारों का आपसी आदान-प्रदान हुआ। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी और वरिष्ठ नेता केसी. वेणुगोपाल मौजूद थे।

संगठन में बदलाव को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आखिरकार, यह हाईकमान का विशेषाधिकार है। ऐसे मामलों में हमारा कुछ कहना नहीं है। हाईकमान जो भी निर्देश देगा और जहां भी काम सौंपेगा, सभी उसके अनुसार चलेंगे।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने जब-जब मुझे जिम्मेदारी दी है, मैंने निर्वहन किया है। यह अलग बात है कि कहीं पर परिणाम अच्छा आया तो कहीं पर खराब था। मुझे लगता है कि पार्टी की ओर से आगे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, पार्टी के निर्देशों के अनुसार काम करेंगे। उन्होंने कहा कि परिवर्तन तो प्रकृति का नियम है। संगठन में निरंतर बदलाव होते रहते हैं। बड़े बदलाव लोगों की नजरों में आ जाते हैं, छोटे बदलाव नजर नहीं आते हैं।

बता दें कि कांग्रेस का अब पूरा फोकस बिहार विधानसभा चुनाव पर है, जो इसी साल होने हैं। दिल्ली में मिली करारी हार की समीक्षा भी कांग्रेस कर रही है। बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी संगठन में बदलाव कर सकती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Feb 2025 8:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story