राजनीति: मिल्कीपुर उपचुनाव में हुई वोटों की डकैती, चुने गए जनप्रतिनिधि सरकारी विधायक अवधेश प्रसाद
![मिल्कीपुर उपचुनाव में हुई वोटों की डकैती, चुने गए जनप्रतिनिधि सरकारी विधायक अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर उपचुनाव में हुई वोटों की डकैती, चुने गए जनप्रतिनिधि सरकारी विधायक अवधेश प्रसाद](/images/placeholder.jpg)
नई दिल्ली, 11 फरवरी (आईएएनएस)। अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजों को समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने एक सुनियोजित डकैती करार दिया है।
उन्होंने कहा, "मिल्कीपुर उपचुनाव में भारत के इतिहास की सबसे बड़ी वोटों की डकैती हुई है। जब कोई डाकू हमला करता है, तो वह कुछ घरों को लूटता है। लेकिन यह बाहरी लोगों द्वारा नहीं, बल्कि सरकारी अधिकारियों द्वारा की गई एक बड़े पैमाने पर लूट थी। वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, यहां तक कि डिप्टी एसपी, एसडीएम और एडिशनल एसपी सभी इस लूट में शामिल थे।"
उन्होंने आगे कहा, "सरकारी अधिकारी योगी सरकार की ओर से दिए गए टास्क को पूरा कर रहे थे। उपचुनाव के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारी लाचार नजर आ रहे थे और वो सरकार से डरे हुए थे। अगर वहां निष्पक्ष चुनाव होता तो भाजपा की जमानत जब्त हो जाती। वहां के चुने गए विधायक को जनता सरकारी विधायक कह रही है। जिन्हें पुलिस प्रशासन ने मिलकर जनप्रतिनिधि बनाया है।"
वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भारत सरकार ने महाकुंभ के लिए कितना बजट दिया, उत्तर प्रदेश सरकार को बताना चाहिए। जो लोग बजट नहीं दे रहे हैं, जो व्यवस्था नहीं कर पाए हैं, उन्हें पूरा देश देख रहा है। इन लोगों की नाकामी के कारण तमाम सनातनियों की जान चली गई।
निर्मला सीतारमण के जवाब पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वह किस रास्ते पर चल रह रही हैं। वह कह रही हैं कि कोई महंगाई नहीं है, कोई बेरोजगारी नहीं बढ़ी है, कीमतों में कोई वृद्धि नहीं हुई है। लेकिन सच्चाई जनता के सामने है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Feb 2025 9:56 PM IST