महाकुंभ 2025: महाकुंभ माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए रोडवेज ने की अतिरिक्त व्यवस्था

महाकुंभ  माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए रोडवेज ने की अतिरिक्त व्यवस्था
प्रयागराज में त्रिवेणी के तट पर लगे आस्था के जनसमागम में माघ पूर्णिमा स्नान पर्व के पहले श्रद्धालुओं और पर्यटकों का जनसैलाब उमड़ रहा है। यूपी रोडवेज ने इन आगंतुकों को वापस उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कमर कस ली है। अलग से आरक्षित बसों के अलावा कनेक्टिंग सेवा के लिए शटल बसों का एक बेड़ा भी तैयार है।

महाकुंभ नगर, 11 फरवरी (आईएएनएस)। प्रयागराज में त्रिवेणी के तट पर लगे आस्था के जनसमागम में माघ पूर्णिमा स्नान पर्व के पहले श्रद्धालुओं और पर्यटकों का जनसैलाब उमड़ रहा है। यूपी रोडवेज ने इन आगंतुकों को वापस उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कमर कस ली है। अलग से आरक्षित बसों के अलावा कनेक्टिंग सेवा के लिए शटल बसों का एक बेड़ा भी तैयार है।

प्रयागराज महाकुंभ में मंगलवार शाम तक 45 करोड़ लोग त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगा चुके हैं। प्रदेश की योगी सरकार इन्हें सकुशल, सुव्यवस्थित इनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पूरी तन्मयता से कार्य कर रही है। दूसरी तरफ, यूपी रोडवेज ने भी अब माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए अपनी कमर कस ली है।

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने बताया कि महाकुंभ-2025 मेला के मुख्य स्नान पर्वों के सफल संचालन के लिए यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए बसों की पूर्ति के लिए 1,200 अतिरिक्त ग्रामीण बसों की वृद्धि करके क्षेत्रवार आवंटन किया गया है। इसके अलावा महाकुंभ के लिए 3,050 बसें पूर्व से ही आवंटित हैं। 3,050 बसों के अतिरिक्त माघ पूर्णिमा एवं आगे के स्नान के लिए 1,200 बसें रिजर्व में रखी गई हैं, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। महाकुंभ क्षेत्र से चार अस्थायी बस स्टेशनों पर पहुंच रहे आगंतुकों के लिए हर 10 मिनट में रोडवेज बस मिलेगी।

प्रयागराज महाकुंभ के माघ पूर्णिमा स्नान पर्व पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब पहुंच रहा है। शहर के चारों तरफ बनाए गए अस्थायी बस स्टेशनों में रोडवेज का बसों का बेड़ा तैयार है। वहींं, इन अस्थायी बस स्टेशनों से महाकुंभ के नजदीक के स्थानों तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए 750 शटल बसें मौजूद हैं।

रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक, हर दो मिनट में शटल सेवा उपलब्ध है। बस स्टेशन में भीड़ न होने पाए, इसके लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है।

परिवहन राज्य मंत्री ने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे यह सुन‍िश्‍च‍ित करें क‍ि आगे आने वाले दिनों में सभी अमृत स्नान के साथ ही आम दिनों में भी श्रद्धालुओं को बसों की कोई समस्या ना हो।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Feb 2025 9:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story