राजनीति: हरियाणा में बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को ईसी ने किया खारिज, कांग्रेस बोली- सुप्रीम कोर्ट में भी दायर है याचिका

हरियाणा में बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को ईसी ने किया खारिज, कांग्रेस बोली- सुप्रीम कोर्ट में भी दायर है याचिका
चुनाव आयोग ने हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव को बैलेट पेपर से कराने की कांग्रेस की मांग को खारिज कर दिया है। चुनाव आयोग के इस निर्णय पर हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक अशोक अरोड़ा की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि भले ही चुनाव आयोग ने हमारी मांग को खारिज कर दिया है, लेकिन पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर रखी है।

चंडीगढ़, 11 फरवरी (आईएएनएस)। चुनाव आयोग ने हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव को बैलेट पेपर से कराने की कांग्रेस की मांग को खारिज कर दिया है। चुनाव आयोग के इस निर्णय पर हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक अशोक अरोड़ा की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि भले ही चुनाव आयोग ने हमारी मांग को खारिज कर दिया है, लेकिन पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर रखी है।

हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की गई थी। हमने मांग की थी कि ईवीएम को लेकर देशभर में एक प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है। साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में हारने के बाद कांग्रेस पार्टी के हारे हुए 18 उम्मीदवारों ने जीते हुए प्रत्याशियों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में ईवीएम को लेकर भी एक याचिका दायर की है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में भी पार्टी की तरफ से एक याचिका दायर है। एक्ट में प्रावधान भी है कि चुनाव आयोग वोटिंग को बैलेट पेपर या ईवीएम से करा सकता है। मगर चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव बैलेट से कराने की हमारी मांग को खारिज कर दिया है।"

हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल विज को भाजपा द्वारा कारण बताओ नोटिस भेजे जाने पर अशोक अरोड़ा ने कहा, "ये उनका (भाजपा) अंदरूनी मामला है, लेकिन जितना मुझे इस मामले के बारे में पता चला है, मैं इसे अनुशासनहीनता नहीं मानता हूं। उन्होंने (अनिल विज) ने अपनी पार्टी के अध्यक्ष को सिर्फ सलाह दी थी, वो इसके खिलाफ नहीं थे।"

हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करके बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग की थी। हालांकि, चुनाव आयोग ने स्पष्ट कहा है कि हरियाणा में निकाय चुनाव ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से होंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Feb 2025 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story