महाकुंभ 2025: महाकुंभ स्नानार्थियों की यात्रा सुगम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही योगी सरकार
![महाकुंभ स्नानार्थियों की यात्रा सुगम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही योगी सरकार महाकुंभ स्नानार्थियों की यात्रा सुगम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही योगी सरकार](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202502113325199.jpg)
महाकुंभ नगर, 11 फरवरी (आईएएनएस)। महाकुंभ-2025 के अंतर्गत बुधवार को माघ पूर्णिमा के रूप में चौथे स्नान पर्व के सफल आयोजन को लेकर योगी सरकार अपनी तैयारियों को चाक-चौबंद करने में जुटी हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट आदेश है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र तथा प्रयागराज शहर में किसी भी स्नानार्थी, श्रद्धालु, कल्पवासी या आम नागरिक को किसी प्रकार की असुविधा न हो। ऐसे में यातायात, वाहनों के सुगम आवागमन, पार्किंग, सुरक्षा, सर्विलांस तथा मॉनिटरिंग समेत विभिन्न पहलुओं पर पूरी तत्परता के साथ स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग कार्य कर रहा है।
प्रयागराज के पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने कहा कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुखद और सुगम अनुभव प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एवं यूपी पुलिस कृत संकल्पित है और कोई कसर नहीं छोड़ रही है। यातायात के लिए महीनों पूर्व से योजनाएं बनाई गई थीं, जिनका हम लोग सफल क्रियान्वयन कर रहे हैं। सप्ताह के अंत में एवं बीच में कभी-कभार, भारी संख्या में वाहनों के आगमन के दृष्टिगत तैनात प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस बल द्वारा अथक प्रयास करके जो भी विषम परिस्थिति आई, उनका सफल निस्तारण किया गया है। मेला क्षेत्र, प्रयागराज आने वाले सभी सड़क मार्गों पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। इसका परिणाम यह है कि शहर के अंदर भी जाम की स्थिति नहीं है।
पुलिस तथा प्रशासन की ओर से महाकुंभ आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे अपने मार्ग पर पड़ने वाली पार्किंग में ही वाहन लगाएं। यह भी अपील की गई है कि सभी लोग संगम के नजदीक आने का प्रयास न करें, क्योंकि विभिन्न मार्गों की विभिन्न व्यवस्थाएं हैं।
तरुण गाबा के अनुसार, हम लोग दिन-रात इसी व्यवस्था में लगे हुए हैं कि श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो और यातायात भी सुचारू रूप से चलता रहे, अतः निर्देशित स्थानों पर ही अपना वाहन पार्क करें।
पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के आवागमन और यातायात निगरानी के लिए एएनपीआर एवं एआई-इनेबल्ड कैमरों का प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही, टोल तथा नजदीकी जनपद के अधिकारियों से भी यह जानकारी प्राप्त की जा रही है कि किस मार्ग से कितने वाहन आ रहे हैं, जिससे समुचित व्यवस्थाएं उस मार्ग पर की जा सकें।
इसके साथ ही, माघ पूर्णिमा के स्नान से एक दिन पूर्व से ही संपूर्ण मेला क्षेत्र को 'नो व्हीकल जोन' घोषित किया गया है।
वहीं, प्रयागराज शहर में भी मंगलवार शाम से वाहन प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। मेला क्षेत्र में निवास कर रहे कल्पवासियों के लिए भी अलग से यातायात योजना बनाकर सभी को सूचित कर दिया गया है।
इसके अतिरिक्त, आमजन से सोशल मीडिया पर गलत सूचना प्रसारित न करने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Feb 2025 6:38 PM IST