अपराध: गोपालगंज में दो बहनों की हत्या, एसआईटी गठित, हिरासत में तीन संदिग्ध
![गोपालगंज में दो बहनों की हत्या, एसआईटी गठित, हिरासत में तीन संदिग्ध गोपालगंज में दो बहनों की हत्या, एसआईटी गठित, हिरासत में तीन संदिग्ध](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202502113325185.jpg)
गोपालगंज, 11 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र में जुड़वां बहनों की हत्या के मामले में पुलिस ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की है। इस मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
दरअसल, यह पूरा मामला जगदीशपुर गांव का है, जहां स्कूल से घर लौट रही जुड़वां बहनों की मुंह में मिट्टी डालकर निर्मम हत्या कर दी गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि जगदीशपुर गांव के मन्नू सिंह की जुड़वां बेटियां ऋषि और ऋचिका (6) सोमवार को पास के ही नर्सरी स्कूल में पढ़ने के लिए गई थीं। जब दोनों देर शाम तक घर वापस नहीं लौटीं, तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन के बाद रात में दोनों का शव गांव के ही एक सरसों के खेत से बरामद किया गया।
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने मामले की जांच के लिए एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया।
एसआईटी मामले की जांच में जुट गई है। मंगलवार को घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम ने भी पहुंचकर मामले की जांच की।
एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि मृतक बच्चियों के परिवार का गांव के ही कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा है। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों बच्चियों के शव के मुंह से मिट्टी मिली है। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Feb 2025 6:21 PM IST