महाकुंभ 2025: महाकुंभ आस्था और भक्ति के साथ ही मानव कल्याण का भी माध्यम
![महाकुंभ आस्था और भक्ति के साथ ही मानव कल्याण का भी माध्यम महाकुंभ आस्था और भक्ति के साथ ही मानव कल्याण का भी माध्यम](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202502053319923.jpg)
महाकुंभ नगर, 5 फरवरी (आईएएनएस)। महाकुंभ-2025 आस्था और भक्ति के साथ ही मानव कल्याण का भी बड़ा मंच बनकर उभरा है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रतिदिन बड़े स्तर पर निशुल्क भंडारा वितरण, श्रद्धालु आवास, कंबल वितरण के साथ ही दिव्यांगों की सेवा में भी विभिन्न प्रकार की संस्थाएं सेवारत हैं।
इसी कड़ी में नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर बड़े स्तर पर गरीबों, जरूरतमंदों और दिव्यांगों की निरंतर सेवा कर रहा है। एक ओर, दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी समेत हाई क्वॉलिटी आर्टिफिशियल लिंब्स मुफ्त में उपलब्ध कराए जा रहे हैं, वहीं संगम में पवित्र डुबकी लगाने, भोजन और आवास की उचित व्यवस्था महाकुंभ में उपलब्ध कराने की दिशा में भी संस्थान बड़े स्तर पर कार्य कर रहा है।
महाकुंभ नगर के सेक्टर-18 में स्वामी अवधेशानंद गिरि के शिविर के सामने स्थित नारायण सेवा संस्थान का शिविर मानव कल्याण की दिशा में अद्भुत कार्य कर रहा है। महाकुंभ में अब तक संस्थान ने दिव्यांगों को करीब 50 ट्राई साइकिल, 150 से ज्यादा आर्टिफिशियल लिंब्स वितरित किए जा चुके हैं। यहां बड़ी संख्या में लोग फिजियोथैरेपी के लिए जुट रहे हैं। भक्तों के लिए भागवत, रामकथा जैसे धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं।
संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि हाई क्वॉलिटी आर्टिफिशियल लिंब्स दिव्यांगों के लिए विशेष रूप से सहायक हैं, क्योंकि बाजार से खरीदने पर यह काफी महंगा आता है। महाकुंभ क्षेत्र में वह जरूरतमंदों को इसे मुफ्त में प्रदान कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रतिदिन 70 सदस्यीय टीम विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी गतिविधियों को आयोजित कर रही है।
नारायण सेवा संस्थान मकर संक्रांति पर 14 जनवरी से निरंतर महाकुंभ में महापुण्य प्राप्ति के लिए लंगर, भंडारा, कपड़े और कंबल का नि:शुल्क वितरण बड़ी संख्या में कर रहा है।
वहीं, सैकड़ों लोगों को नि:शुल्क आवास की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई है, जिसमें संस्थान के दानी लोग आ रहे हैं। संस्थान हजारों लोगों को मां गंगा, यमुना, सरस्वती संगम की डुबकी का मौका भी उपलब्ध करा रहा है और महाकुंभ काल में हजारों श्रद्धालुओं को लाभान्वित करने के प्रयास जारी हैं।
संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल और पलक अग्रवाल के अनुसार, हम दिव्यांग बंधु-बहिनों को मदद पहुंचाकर गंगा की डुबकी भी लगवा रहे हैं और कई दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी भी प्रदान कर रहे हैं। विशेष रूप से दुर्घटना में दिव्यांग हुए सभी आयु वर्ग के बंधु-बहनों का महाकुंभ नगर में ही माप लेकर उन्हें नि:शुल्क मॉड्यूलर कृत्रिम पैर और हाथ लगाए जा रहे हैं तथा उन्हें ट्रेनिंग भी दी जा रही है।
अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि संस्थान की टीम निर्वाणी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाश जी महाराज की प्रेरणा और आशीर्वाद से अमृत स्नान का हिस्सा बनी। उनके अनुसार, यहां हजारों संत, महंत, साधु, श्रद्धालुओं के दर्शन-आशीर्वाद पाकर अभिभूत हूं। यह महाकुंभ हम सबमें ऊर्जा-सकारात्मकता का संचार कर प्रगति के मार्ग को प्रशस्त करेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Feb 2025 5:49 PM IST