संस्कृति: उत्तर प्रदेश के संभल की मुस्लिम लड़की ने वसंत पंचमी पर बनाई मां सरस्वती की तस्वीर, एकता का दिया संदेश
संभल, 2 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के संभल में एक मुस्लिम लड़की सैलीना बी ने वसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की एक तस्वीर बनाई, जो न केवल कला प्रेम का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता का भी संदेश देती है। सैलीना बी ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार की मदद से इस विशेष दिन पर मां सरस्वती का चित्र बनाया। उसका उद्देश्य समाज में हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश देना है, ताकि दोनों धर्मों के लोग पहले की तरह एक साथ रह सकें।
सैलीना बी ने बताया, “मुझे ड्राइंग का शौक बचपन से था। एक साल से अधिक समय से मैं पेंसिल से तस्वीरें बना रही हूं और हाल ही में मैंने एक समाजसेवी महिला का चित्र भी बनाया था, जिसे मैंने उन्हें उपहार में दिया। आज बसंत पंचमी का त्यौहार है, और मैंने मां सरस्वती का चित्र बनाने का निर्णय लिया है। मेरा मानना है कि इस दिन को मनाने का सबसे अच्छा तरीका यही था। मैं चाहती हूं कि सभी लोग एकता के साथ रहें और हमें एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए।”
सैलीना बी के परिवार वाले भी उसके इस शौक में मदद करते हैं। वह कहती है, “मेरे परिवार का साथ हमेशा मुझे मिलता है। उन्होंने मुझे हमेशा प्रेरित किया और मेरी कला को प्रोत्साहन दिया। मैं अब तक सैकड़ों तस्वीरें बना चुकी हूं और मेरा सपना है कि मैं एक कला अध्यापक बनूं।”
सैलीना बी ने कहा कि कलाकार का काम सिर्फ चित्र बनाना नहीं होता, बल्कि वह समाज को एकजुट करने और सकारात्मक बदलाव लाने का भी एक साधन होता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Feb 2025 7:50 PM IST