अंतरराष्ट्रीय: इजरायली पीएम अमेरिका रवाना, पहले विदेशी नेता जो व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात

इजरायली पीएम अमेरिका रवाना, पहले विदेशी नेता जो व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिकी दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। उनकी मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होने की संभावना है। व्हाइट हाउस में दोबारा एंट्री के बाद ट्रंप की किसी विदेशी नेता के साथ यह पहली बैठक होगी।

तेल अवीव, 2 फरवरी (आईएएनएस)। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिकी दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। उनकी मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होने की संभावना है। व्हाइट हाउस में दोबारा एंट्री के बाद ट्रंप की किसी विदेशी नेता के साथ यह पहली बैठक होगी।

इजरायली मीडिया के मुताबिक वाशिंगटन के लिए उड़ान भरने के लिए 'विंग ऑफ जियोन' विमान में सवार होने से पहले, प्रधानमंत्री ने कहा कि अमेरिकी राजधानी में उनकी बैठकों में 'इजरायल और क्षेत्र के सामने मौजूद महत्वपूर्ण, नाजुक मुद्दों पर चर्चा होगी।'

पीएम नेतन्याहू ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद व्हाइट हाउस में उनसे मिलने वाले वह पहले विदेशी नेता हैं। उन्होंने कहा कि यह, 'इजरायली-अमेरिकी गठबंधन की मजबूती का प्रमाण है। यह हमारी व्यक्तिगत मित्रता की मजबूती का भी प्रमाण है।'

नेतन्याहू का तर्क है कि "युद्ध में हमने जो निर्णय लिए हैं, उन्होंने पहले ही मध्य पूर्व का चेहरा बदल दिया है। हमारे निर्णयों और हमारे सैनिकों के साहस ने नक्शे को फिर से परिभाषित किया है। लेकिन मेरा मानना ​​है कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मिलकर काम करते हुए, हम इसे और भी बेहतर बना सकते हैं।

इजरायील पीएम ने कहा, "मेरा मानना ​​है कि हम सुरक्षा को मजबूत कर सकते हैं, शांति के दायरे को व्यापक बना सकते हैं और ताकत के माध्यम से शांति के एक उल्लेखनीय युग को प्राप्त कर सकते हैं।"

नेतन्याहू का यह दौरा ऐसे समय में हा रहा है जब गाजा युद्धविराम समझौते के दूसरे चरण के लिए बातचीत शुरू होनी है।

रिपोर्ट के मुताबिक युद्ध विराम और बंधक समझौते की शर्तों के अनुसार, समझौते के दूसरे चरण के लिए वार्ता पहले चरण के 16वें दिन, यानी आने वाले सोमवार से शुरू होनी चाहिए।

बता दें 19 जनवरी से लागू गाजा युद्ध विराम समझौते के तहत अब तक चार बार बंदियों की अदला-बदली हुई है। इसमें हमास ने इजरायली बंधकों को मुक्त किया है जिसके बदले में यहूदी राष्ट्र ने फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया।

--आईएएनएस

एमके/

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Feb 2025 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story