राजनीति: बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने केंद्रीय बजट को बेहतरीन बताया, कहा - शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान

बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने केंद्रीय बजट को बेहतरीन बताया, कहा - शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अगले वित्तीय वर्ष का आम बजट लोकसभा में पेश किया। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इस बजट को बेहतरीन बजट बताया है।

पटना, 2 फरवरी (आईएएनएस)। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अगले वित्तीय वर्ष का आम बजट लोकसभा में पेश किया। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इस बजट को बेहतरीन बजट बताया है।

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा एक बेहतरीन बजट पेश किया गया है। इसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। उन्होंने कहा कि देश के किसान हों, मध्यम वर्ग हो या उद्योग जगत के लोग हों, सब पर ध्यान दिया गया है। बजट में खासकर शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया है।

विपक्ष द्वारा बजट की आलोचना किए जाने पर उन्होंने कहा कि जब भी कोई विपक्ष में होता है तो उन्हें अपनी बातों को रखने का मौका मिलता ही है। आप आम लोगों से भी समझ लें कि बहुत शानदार बजट पेश हुआ है।

दरअसल, वित्त मंत्री सीतारमण ने शनिवार को वित्तीय वर्ष 2025-2026 का आम बजट प्रस्तुत किया है। इस बजट में बिहार के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। केंद्रीय बजट में बिहार के लिए कोसी पश्चिमी कोसी नहर परियोजना, फूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट की स्थापना, नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण, मखाना बोर्ड की स्थापना, आईआईटी पटना के विस्तार जैसी कई घोषणाएं की गईं हैं।

मखाना बोर्ड के गठन से मखाना के किसानों के दिन बहुरने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसके अलावा महात्मा बुद्ध के जीवन से जुड़े सभी स्थलों को विकसित करने की घोषणा की गई है। इस घोषणा के बाद बिहार के उन स्थलों के विकास की उम्मीद जगी है, जो महात्मा बुद्ध से जुड़े हुए हैं। बिहार के बोधगया, गया, केसरिया, नालंदा, वैशाली, राजगीर जैसे कई स्थल हैं जिन्हें अब पर्यटन के क्षेत्र में पंख लगने की उम्मीद है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Feb 2025 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story