राजनीति: नोएडा में लोगों ने आम बजट पर मिठाई बांट कर मनाई खुशियां, कहा- यह आम लोगों का बजट

नोएडा में लोगों ने आम बजट पर मिठाई बांट कर मनाई खुशियां, कहा- यह आम लोगों का बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश किया। बजट में कुल 50.65 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसमें मध्यम वर्ग, उद्यमियों, किसानों और लघु व्यवसायियों के लिए कई अहम घोषणाएं की गई हैं। बजट के बाद नोएडा की आम जनता और उद्यमियों ने एक दूसरे को मिठाई बांट खुशियां मनाईं।

नोएडा, 1 फरवरी (आईएएनएस)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश किया। बजट में कुल 50.65 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसमें मध्यम वर्ग, उद्यमियों, किसानों और लघु व्यवसायियों के लिए कई अहम घोषणाएं की गई हैं। बजट के बाद नोएडा की आम जनता और उद्यमियों ने एक दूसरे को मिठाई बांट खुशियां मनाईं।

इस बार बजट में नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी राहत दी गई है, क्योंकि 12.75 लाख रुपये तक की आय पर अब टैक्स नहीं लगेगा। इससे मध्यम वर्ग को कर बचत का सीधा लाभ मिलेगा। नोएडा के कई उद्यमियों ने इस फैसले की सराहना की और कहा कि यह आम आदमी की आय को ध्यान में रखते हुए लिया गया एक अच्छा कदम है।

उद्योग जगत के लिए भी इस बजट को एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। एक उद्यमी सुरेंद्र सिंह नाहटा ने इसे उद्योग क्षेत्र के लिए “संजीवनी” करार दिया। उन्होंने कहा कि बजट में एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए लोन की सीमा पांच करोड़ से बढ़ाकर दस करोड़ रुपये कर दी गई है। इससे छोटे और मध्यम स्तर के उद्योगों को फायदा होगा। वहीं, महिला और अनुसूचित जाति-जनजाति के उद्यमियों को दो करोड़ रुपये तक का लोन देने की योजना सरकार की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

एक अन्य व्यापारी ने कहा कि बजट में इलेक्ट्रिक कारों, मोबाइल फोन और एलईडी की कीमतों को कम करने के उपाय किए गए हैं, जिससे आम जनता को सस्ते दामों पर ये जरूरी चीजें मिलेंगी। इसके अलावा, कैंसर और कुछ अन्य आवश्यक दवाओं की कीमतों में कमी की घोषणा भी की गई है, इससे स्वास्थ्य क्षेत्र में लोगों को राहत मिलेगी।

एक अन्य व्यवसायी ने कहा कि देश के किसानों को भी इस बजट में बड़ी राहत दी गई है। उनके लिए क्रेडिट कार्ड की सीमा तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है, जिससे वे खेती में अधिक निवेश कर सकेंगे। यह कदम कृषि क्षेत्र को मजबूती देने और किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेगा।

सड़क किनारे छोटे दुकानदारों के लिए भी यह बजट खास साबित हुआ। पहले उन्हें 10 हजार रुपये तक का लोन मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दिया गया है। इससे छोटे व्यापारियों को अपना कारोबार को बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Feb 2025 10:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story