मानवीय रुचि: बजट में 12 लाख तक की वार्षिक आय को कर मुक्त करना परिवर्तनकारी पहल मोहन चरण माझी
भुवनेश्वर, 1 फरवरी (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने केंद्रीय बजट 2025 में नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपये तक की आय पर आयकर में छूट का स्वागत किया है।
माझी ने एक्स हैंडल पर लिखा, "नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपये तक शून्य आयकर की इस परिवर्तनकारी पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को हार्दिक धन्यवाद। यह दूरदर्शी कदम नागरिकों को सशक्त बनाता है, अर्थव्यवस्था को मजबूत करता है और सभी के लिए उज्जवल वित्तीय अवसरों का मार्ग प्रशस्त करता है।"
केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को घोषणा की कि 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा, और वेतनभोगी करदाताओं के लिए 12.75 लाख रुपये (मानक कटौती सहित) तक की आय पर कोई कर नहीं देना होगा।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नए टैक्स स्लैब की घोषणा करते हुए कहा कि अब 12.75 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं चुकाना होगा। 2025-26 के बजट में नए टैक्स स्लैब का ऐलान किया गया। कहा गया कि अब 12.75 लाख रुपये तक की कमाई को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसमें स्टैंडर्ड टैक्स डिडक्शन भी शामिल है। वेतनभोगी करदाताओं के लिए 75,000 की मानक कटौती के कारण यह सीमा 12.75 लाख होगी।
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे समावेशी बजट करार दिया है। सीएम साय ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं। इस तरह का बजट भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही प्रस्तुत कर सकती है। इस बजट में मध्यम वर्ग को राहत दी गई है। अब 12 लाख तक के इनकम पर भी कोई टैक्स देना नहीं पड़ेगा। इसे मध्यम वर्ग को बहुत बड़ा लाभ होगा। इससे प्रदेश और देश की आर्थिक बेहतरी होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Feb 2025 6:42 PM IST