दुर्घटना: मुंबई कैलाश प्लाजा बिल्डिंग की तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी आग, दमकल की पांच गाड़ियां मौजूद

मुंबई  कैलाश प्लाजा बिल्डिंग की तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी आग, दमकल की पांच गाड़ियां मौजूद
मुंबई के घाटकोपर इलाके में स्थित कैलाश प्लाजा बिल्डिंग में शुक्रवार सुबह आग लग गई है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग की तीसरी और चौथी मंजिल पर भीषण आग लगी है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौजूद है।

मुंबई, 31 जनवरी (आईएएनएस)। मुंबई के घाटकोपर इलाके में स्थित कैलाश प्लाजा बिल्डिंग में शुक्रवार सुबह आग लग गई है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग की तीसरी और चौथी मंजिल पर भीषण आग लगी है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौजूद है।

जानकारी के अनुसार, कैलाश प्लाजा बिल्डिंग में शुक्रवार सुबह 6:14 बजे आग लगी थी। घटना की जानकारी दमकल विभाग को 6:40 बजे मिली। फोन करने वाले शख्स ने बताया कि बिल्डिंग की तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लगी है।

आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां पहुंची और उन्होंने आग को बुझाने का प्रयास किया। आग की इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

बता दें कि मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) ने घटना को लेवल-1 घोषित किया था, जिसका संकेत है कि स्थिति नियंत्रण में है।

फिलहाल मौके पर एमएफबी के अलावा पुलिस, वार्ड स्टाफ, 108 एंबुलेंस सहित कई एजेंसियों को इलाके में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया गया है।

आग लगने के कारणों की अभी भी जांच की जा रही है। हालांकि, अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

इससे पहले 11 जनवरी को मुंबई के कुर्ला पश्चिम इलाके के एक होटल में आग लग गई थी।

बीएमसी के अनुसार, कुर्ला पश्चिम में रंगून जायका होटल में आग लगी थी। सूचना मिलने पर पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। रात 9:08 बजे मुंबई फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 Jan 2025 11:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story