राजनीति: मध्य प्रदेश पन्ना सीमेंट फैक्ट्री हादसे में स्थानीय सांसद ने जांच पूरी कर कार्रवाई के निर्देश दिए
![मध्य प्रदेश पन्ना सीमेंट फैक्ट्री हादसे में स्थानीय सांसद ने जांच पूरी कर कार्रवाई के निर्देश दिए मध्य प्रदेश पन्ना सीमेंट फैक्ट्री हादसे में स्थानीय सांसद ने जांच पूरी कर कार्रवाई के निर्देश दिए](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202501303314119.jpeg)
भोपाल, 30 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के पन्ना में जेके सीमेंट फैक्ट्री में हुए हादसे को लेकर भाजपा सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने दुख प्रकट करते हुए मामले के प्रशासनिक जांच के निर्देश दिए हैं।
विष्णु दत्त शर्मा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "पन्ना के जेके सीमेंट फैक्ट्री के अंदर दुर्घटना की जानकारी मुझे मिली है। मैंने तत्काल वहां के पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों से बात की है। उनको जल्द से जल्द राहत कार्य करने के लिए निर्देशित किया है। जो भी हमारे मजदूर भाई घायल हुए हैं, उनको इलाज मिले। वहीं, प्रशासन को निर्देशित किया है कि इस हादसे की जांच करें और तुरंत कार्रवाई करें।"
बता दें कि पन्ना में स्थित जेके सीमेंट फैक्ट्री में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां निर्माणाधीन छत का स्लैब गिरने से कई मजदूर दब गए हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है और बड़ी संख्या में मजदूर घायल हो गए हैं।
दरअसल, जेके सीमेंट फैक्ट्री पन्ना के सिमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पगरा में स्थित है। फैक्ट्री में आज सुबह मजदूर रोजाना की तरह काम कर रहे थे। अचानक प्लांट के निर्माणाधीन हिस्से का स्लैब गिर गया जिससे इस हादसे में कई मजदूर स्लैब के नीचे दब गए। हालांकि यह हादसा कैसे हुआ इस बात की आधिकारिक तौर पर प्लांट के अधिकारियों की ओर से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। फिलहाल स्लैब गिरने को ही हादसे की वजह बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्लैब के नीचे फंसे मजदूरों को बचाने के लिए मौके पर काम कर रहे लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। साथ ही घटना की जानकारी प्रशासन को भी दी गई।
फिलहाल मौके पर राहत कार्य तेजी से चल रहा है और मलबे के नीचे दबे मजदूरों को निकाल कर अस्पताल भेजा जा रहा है। फिलहाल संयंत्र के अंदर जाने की किसी को भी अनुमति नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Jan 2025 6:17 PM IST