राजनीति: आर्थिक मंदी, गरीबी और बेरोजगारी को लेकर सदन में सरकार से सवाल करेगा विपक्ष सांसद एनके प्रेमचंद्रन
नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। संसद के बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। केरल की क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी (आरएसपी) के सांसद एनके प्रेमचंद्रन भी इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे सरकार से आर्थिक मंदी, गरीबी और बेरोजगारी को लेकर सवाल करेंगे।
सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने सर्वदलीय बैठक को लेकर न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, "सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सभी दलों की यह एक नियमित बैठक है। कल से बजट सत्र शुरू हो रहा है, इसलिए हम औपचारिक सामान्य बैठक कर रहे हैं। बतौर विपक्ष हम सदन के समक्ष महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने की पूरी कोशिश करेंगे। खास तौर पर आर्थिक मंदी, गरीबी और बेरोजगारी को लेकर सवाल करेंगे। मुझे लगता है इन सभी मुद्दों को सदन में गंभीरता से उठाया जाना चाहिए।"
सदन को सही तरीके से चलाने को लेकर उन्होंने कहा, "यह सरकार को तय करना है कि सदन चलना चाहिए या नहीं। क्योंकि सदन को सही तरीके से चलाने के लिए सरकार को पहल करनी होती है।"
महाकुंभ हादसे को लेकर उन्होंने कहा, "कल जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह पूरी तरह से यूपी सरकार की विफलता है। आयोजन में केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी इसमें बहुत बड़ी मदद कर रही है। लेकिन दुर्भाग्य से ये सब हुआ है, ये सुरक्षा व्यवस्था और सरकार की विफलता दर्शाता है। सरकार को लोगों के प्रति जवाबदेह होना चाहिए। कल जो कुछ हुआ उसके लिए सरकार को लोगों से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि यह पूरी तरह से सरकार की, खास तौर पर यूपी सरकार की, कुव्यवस्था का नतीजा है।"
बता दें, प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ मचने से 30 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें से 5 की अभी भी पहचान नहीं हो पाई है। हादसे पर दुख जताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मारे गए लोगों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Jan 2025 11:29 AM IST